---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 6, 2025

सृष्टि अग्रवाल बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट, खतौरा का नाम किया रोशन


खतौरा क्षेत्र से पहली बार बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट

शिवपुरी- जिले के कोलारस क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा निवासी सृष्टि अग्रवाल ने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर चार्टर्ड अकाउंटेंटसी सीए की उपाधि प्राप्त कर नगर, परिवार और गुरुजनों का गौरव बढ़ाया है। सृष्टि अग्रवाल जो कि प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार राकेश अग्रवाल और श्रीमती गायत्री अग्रवाल की सुपुत्री हैं, इन्होंने आईसीएआई दिल्ली द्वारा आयोजित सीए फाइनल परीक्षा सितम्बर 2025 में सफलता हासिल की।

अपनी इस उपलब्धि पर सृष्टि ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, निरंतर मेहनत, आत्मविश्वास और अनुशासन ही सफलता की असली कुंजी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्रभु, अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को देते हुए कहा कि उनके सहयोग और प्रेरणा से ही यह लक्ष्य प्राप्त हो सका है उनकी इस उपलब्धि से परिवार, खतौरा क्षेत्र एवं समाज में हर्ष का माहौल है। वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन ने कहा कि सृष्टि जैसी प्रतिभाएं समज के अन्य युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं, जिन्होंने यह सिद्ध किया है कि दृढ़ निश्चय और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। सृष्टि की इस उपलब्धि पर अंचल शिवपुरी के सभी गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं नगरवासियों ने बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

No comments: