---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 4, 2019

गंदगी देख प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर स्वयं कूदे सफाई करने, थामा फाबड़ा की सफाई

शिवपुरी-गंदगी को देखते हुए प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर स्वयं इतने विचलित हुए कि उन्हेांने सफाईकर्मियों का इंतजार किए बिना स्वयं ही फाबड़ा थामकर सफाई अभियान में जुट गए और प्रभारी मंत्री का यह रूप देखकर अन्य सफाईकर्मि सहित जिला प्रशासन के हाथ-पैर पांव फूल गए। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज शिवपुरी में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित केन्द्र सरकार के विरोध में दिए गए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में शामिल होने शिवपुरी प्रवास पर आए हुए थे। यहां ज्ञापन के बाद जब प्रभारी मंत्री ने शहर की ओर रूख किया तो उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर फैली गंदगी को देखते हुए नाराजगी जताई तथा कहा कि सफाई नहीं की तो जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी। इतना ही नहीं उन्होंने स्वयं नाली में उतर कर गंदगी की सफाई करना प्रारंभ की। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह द्वारा कहा गया कि कांग्रेस की नगर पालिका द्वारा कराए जाने वाले सफाई के कार्य को प्रभारी मंत्री को करना पड़ रहा हैं। जो यह बताता हैं कि शिवपुरी की नगर पालिका विगत साढ़े चार वर्षों से शहर की जनता को गंदगी में समाहित किए हुए हैं। जिसकी बजह से प्रभारी मंत्री को मजबूरन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए सफाई अभियान की कमान अपने हाथों में लेनी पड़ी। क्योंकि शहर में फैली गंदगी को उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझी है। इस दौरान उन्होंने जन सामान्य को समझाईश देते हुए कहा कि हम अपने कर्तव्यों को समझें, क्योंकि हम अपना दरवाजा स्वयं साफ रखें। क्योंकि मैं मंत्री के साथ-साथ एक इंसान भी हूं, आज दिल्ली में जो प्रदूषण को लेकर सांस लेना तक दुष्वार हो रहा हैं, वह काम मेरे ग्वालियर तथा शिवपुरी में न हो इसके लिए यह जागरूकता अभियान प्रारंभ किया हैं। जबकि यह जिम्मेदारी शिवपुरी नगर पालिका के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह की बनती है कि वे अपने शहर को स्वच्छ रखें। लेकिन शहर भर में फैली गंदगी को देखकर न केवल प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई बल्कि शिवपुरी नगर पालिका प्रशासन की भी जमकर क्लास ली। 

No comments: