---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 4, 2019

प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह के निर्देशन में कांग्रेसजनों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी-मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि से किसानों एवं नागरिकों को हुई आर्थिक क्षति के लिए केन्द्र शासन द्वारा राहत राशि नहीं दिए जाने के विरोध में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि केंद्र सरकार राजधर्म का पालन करते हुए राज्यों को वाजिब हक  प्रदान करें  उन्होंने यह बात शिवपुरी जिला मुख्यालय पर भारत सरकार द्वारा राज्यों के साथ किए जा रहे भेदभाव को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में कहीं । उन्होंने यह ज्ञापन कलेक्टर शिवपुरी को सौंपा। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बाढ़ राहत अतिवृष्टि सहित अन्य मदों की राशि ईमानदारी के साथ राज्यों को मुहैया नहीं कराई जा रही है जिसके कारण राज्यों को कठिनाई का सामना करना पढ़ रहा है जबकि इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से विभिन्न अवसरों पर अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, विधायक सुरेश रांठखेड़ा, जगमोहन सिंह सेंगर, हरवीर सिंह रघुवंशी आदि सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे। 

No comments: