---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 9, 2020

आर्मी भर्ती रैली : दूसरे दिन 3900 में से महज 280 उम्मीदवार दौड़ में हुए पास

शिवपुरी-शिवपुरी के फिजिकल कॉलेज ग्राउंड पर 8 जनवरी से आर्मी की सैनिक भर्ती रैली शुरू हो गयी है। भर्ती के दूसरे दिन 3900 उम्मीदवारों की उपस्थिति रही।
भर्ती निदेशक कर्नल एस.एस.नेगी ने बताया कि फिजिकल कॉलेज के ट्रैक पर सुबह विभिन्न चरणों मे उम्मीदवारों की दौड़ हुई। भर्ती के दूसरे दिन 280 उम्मीदवारों ने दौड़ पास की और अगले चरण तक पहुँचे। दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल किया गया। पास उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल किया गया। शिवपुरी में होने वाली भर्ती में प्रदेश के 13 जिलों शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना जिले के युवक शामिल हो रहे हैं। यह भर्ती 21 जनवरी तक चलेगी। भर्ती में शामिल होने के लिए लगभग 70 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। दूसरे दिन 9 जनवरी के लिए आर्मी के शेड्यूल के अनुसार स्क्रीनिंग टेस्ट में लगभग 6 हजार कैंडिडेट को आना था जिसमे से 3900 ने उपस्थिति दर्ज कराई।

No comments: