---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, January 11, 2020

वाहनों में बायो डीजल के उपयोग से परिवहन व रखरखाव हुआ आसान

दिनों दिन बढ़ रही है डीजल पम्पों पर बिक्री, किसान, व्यापारी, वाहन मालिकों के लिये लाभ में सहायक भारत सरकार की पहलशिवपुरी। भारत सरकार की किसानए व्यापारीए वाहन मालिकों के लिये लाभ में सहायक बायोडीजल की पहल अब शिवपुरी जिले में भी अपना रंग दिखाने लगी है। शिवपुरी जिले में जितने भी वायोडीजल के पम्प लगे हैं उन पर वाहनों की भीड और वाहन चालकों का भरोसा इस बात को सिद्ध करता प्रतीत हो रहा है कि बायोडीजल सभी वाहनों पर अच्छे परिणाम का द्योतक बन चुका है। लोगों की झूठी भ्रांतियों को झुटलाता और सभी रूमरों को झूठी सिद्ध करता बायोडीजल शिवपुरी जिले के बायोडीजल पम्पों से लगातार बड रही विक्री से अपनी पहचान सिद्ध करता चला जा रहा है। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जहां बायोडीजल के क्षेत्र में बढावा दिया जा रहा है वहीं यह डीजल पारम्परिक डीजल की तुलना में शुद्ध एवं उचित गुणवत्तायुक्त प्राप्त हो रहा है। जिससे ग्राहकों का भरोसा लगातार इस  ओर बनता चला जा रहा है। इसको उपयोग करने वाले वाहन चालकों की मानें तो यह डीजल आम डीजल की तुलना में गुणवत्ता में अच्छा एवं इंजन के लिये लाभप्रद है। इस डीजल के उपयोग करने से वाहन का एवरेज भी बड जाता है और प्रदूषण भी नहीं होता है। इससे वाहन उपयोग करने पर व्यापार व्यवसाय में लाभ भी पहुंचता है। साथ ही यह पूर्णतरू स्वदेशी व टैक्स फ्री होने से हमें आम डीजल से दो रूपया सस्ता भी मिलता है। लगातार दिनो दिन एक नई पहचान बनाता जा रहा बायोडीजल अब वाहन चालकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। क्योंकि वाहन चालक को इसके उपयोग से दिखते फायदे उसके भरोसे को मजबूत करते जा रहे हैं।
यहां स्थापित है बायो डीजल पंपशिवपुरी जिले के सिरसौद चौराहे पर दो पम्प, करैरा में एक पम्प, शिवपुरी में सतनवाडा पर एक पम्प, पिछोर में दो पम्प बायोडीजल के स्थापित हो चुके हैं। इनमें जो पम्प वर्तमान में प्रारंभ हैं उन पम्पों से डीजल की लगातार दिन प्रतिदिन बडती खपत इस बात का प्रमाण है कि अब आगे आने वाला समय बायोडीजल का ही है। जो किसान, ब्यापारी, व्यवसायी, वाहन व वाहन मालिक को लाभदायक होने के साथ साथ भारत के सम्पन्न भारत बनने की नीति में भी सहायक है।

No comments: