---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 10, 2020

सीआरपीएफ कैम्प पहुंचे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा

संस्थान के आईजी मूलचंद पंवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पूर्व मंत्री का किया स्वागत और संस्थान का कराया अवलोकनशिवपुरी-मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने आज सीआरपीएफ  कैम्पस में पहुंच कर सीआएटी स्कूल के प्राचार्य एवं आई.जी.पी.मूलचंद पवार से मुलाकात की एवं कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगों की बदौलत देश सुरक्षित रहता है। पूर्व मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि एक फौजी का जीवन बहुत कठिन होता है अपने परिवार को छोड़कर दिन रात अपने देश की सुरक्षा में तैनात रहने वाले आप फौजियों को पूरा देश सलाम करता है। इससे पूर्व डॉ मिश्रा ने आईजी पवार से मुलाकात कर उन्हें सीआईएटी के सफ ल संचालन के लिए बधाई दी। पूर्व मंत्री के कैम्प में पहुंचने पर आईजी पवार ने डॉ मिश्रा का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया व संस्थान परिसर का अवलोकन कराया और संस्थान में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता रामु बिंदल, पूनम पुरोहित, सोनु बिरथरे, जयपाल जाट, भूपेंद्र शर्मा, ध्रुव शर्मा, अजित जैन, अंकित पुरोहित, मोनू बंसल आदि लोग मौजूद थे।

No comments: