---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 19, 2020

सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी महासंघ का मिलन समारोह आयोजित

शिवपुरी- गत दिवस गुरूगोरखनाथ मंदिर प्रांगण में सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी महासंघ का होली मिलन समारोह का आयेाजन किया गया। जिसमें संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष रामहेत शर्मा संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस होली मिलन समारोह में भारतीय मजदूर संघ एवं राज्य कर्मचारी संघ तथा सेवानिवृत्त अधिकारी पेंशनर्स महासंघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल हुए जिन्होंने प्रेम व सौहाद्र्र के साथ होली मिलन समारोह को मनाया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अक्षत चंदन हल्दी धूप आदि से पूजा अर्चना की गई। इसी क्रम में सभी महानुभवों का परिचय एवं मिलन समारोह भी हुआ। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीशचन्द्र श्रीवास्तव नद्वारा की गई तथा अतिथि के रूप में पूरन लाल बाथम भारतीय मजदूर संघ विशेष रूप से मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार श्विहरे विभाग प्रमुख व हरीश चौबे व मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह यादव भी इस अवसर पर उपस्थित हुए जिन्होंने एक साथ भी सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों के हितों में संयुक्त रूप से मिलकर अधिकारों की लड़ाई लडऩे की बात कही। इसके साथ जिला कार्यकारिणी गठन, भविष्य की कार्य योजना, विभाग संबंधी समस्याओं को लेकर भी इस मिलन समारोह में चर्चा की गई। इस अवसर पर रिपुदमन सिंह भदौरिया, रामहेत शर्मा, यूसूफ हनफी, श्याम कुमार, अशोक कोठारी, डॉ.एस.एस.शर्मा, जीडी प्रधान, शीतलचन्द्र जैन, बीएन शर्मा, हरिशंकर शर्मा, रामनरेश, केशव सिंह राजपूत, बेचेलाल सेन आदि सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: