---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 8, 2020

पुलिस कार्यालयों एवं पुलिस लाईन आवासीय परिसरों में करवाया गया सैनिटाइजेशन

शिवपुरी-कोरोना संक्रमण द्वारा फेल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव द्वारा नगर पालिका की सहायता से पुलिस अधीक्षक कार्यालय ए कंट्रोल रूम एवं पुलिस लाईन के शासकीय आवासोंए नई पुलिस लाईन, पुरानी पुलिस लाईन, फतेहपुर स्थित पुलिस लाईन एवं ऐजेके स्थित पुलिस के शासकीय आवासों का सैनिटाइजेशन करवाया गया। उक्त सभी पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाईन की साफ.सफाई और सैनिटाइजेशन का काम लगातार करवाया जा रहा हैए साथ ही साथ कर्मचारियों को समय.समय पर साफ.सफाई एवं सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दूर रखा जा सके और वे स्वस्थ रहकर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों की रक्षा कर सकें। इस दौरान कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा स्वयं उपस्थित होकर सैनिटाइजेशन करवाया।

No comments: