---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, April 5, 2020

थैलीसीमिया से पीडित़ नन्हा फाईटर गीत से दे रहा कोरोना बचाव का संदेश

शिवपुरी-13 बर्षीय हर्षित उर्फ वंश जो स्वयं थैलीसीमिया जैसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है इतना ही नहीं इसी लाइलाज बीमारी के चलते अपने छोटे भाई धैर्य को खो भी चुका है, ऐसे फाइटर हर्षित ने ऐसे वक्त में जब पूरा देश और दुनिया कोरोना फाइटर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है, तब लोगों को जागरूक करने के लिए एक गीत गाया है और इस गीत को सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर पहुँचाने का काम किया है। हर्षित का कहना है कि जब मैने होश संभाला तभी मुझे पता चल गया था कि मेरा जन्म ऐसी लाइलाज बीमारी के साथ हुआ है जिसका कोई इलाज नहीं है लेकिन मेने हार नही मानी और पूरे जुनून के साथ न सिर्फ  मैं आगे बढ़ रहा हूँ बल्कि आज जब जबकि मेरा छोटा भाई इसी बीमारी से हार मानकर भगवान के पास चला गया है ऐसे वक्त में मां बाप और अपनी बूढ़ी दादी के लिए हिम्मत की एक कड़ी बना हुआ हूँ। अब जब पूरा देश और दुनिया ऐसी ही लाइलाज बीमारी कोरोना से जूझ रहा है तो मुझे लगा मुझे सभी की हौसला अफजाई करना चाहिए इसी मकसद से यह गीत आप सबकी ओर पेश है, इस गीत के माध्यम से मेरा आप सबको संदेश है कि मैं एक ऐसी लाइलाज बीमारी से लड़ते हुए 13 बर्ष का हो गया तो आप 21 दिन भी नहीं काट सकते अपने घरों में, यह मार्मिक अपील इस गीत के माध्यम से दी गई जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

No comments: