---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, April 26, 2020

साधु-संत समाज की प्रेरणा, इन पर हमला संस्कृति पर हमले के समान: राधिकामोहन स्वामी

शिवपुरी-महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हुई हत्या पर कम्प्यूटर बाबा के नजदीकी राधिका मोहनजी स्वामी जी महाराज ने इस उक्त घटना की पुरजोर निंदा की है और उन्होंने अपने वक्तव्य में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि वह साधु-संत समाज की रक्षा के लिए आगे आऐं, क्योंकि साधु-संत समाज पर हमला देश की संप्रभुता और संस्कृति पर हमले के समान है, इसलिए साधुओं और संतों की रक्षा के लिए भी सरकार पुरजोर कदम उठाऐं। राधिकामोहन स्वामी जी महाराज ने कहा कि भविष्य में लॉकडाउन समाप्ति पश्चात साधु-संत समाज सड़कों पर उतरकर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन करेगा और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर सरकार से मांग की जाएगी। इसके साथ ही राधिकामोहन स्वामी जी महाराज ने एक ओर वक्तव्य जारी कर उस घटना की भी निंदा की जिसमें एक पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम इस घटना से जोड़कर बताया, यह विद्वेषपूर्ण भावना है इस तरह की कोई भी रिपोर्ट बिना किसी तथ्य के पत्रकारों को प्रसारित नहीं करना चाहिए वहीं जिस पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा इस घटना को लेकर क्षमा मांगी जाए व ऐसा नहीं करने पर पत्रकार के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही की जावे। इसके साथ ही राधिका मोहन स्वामी जी महाराज ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधन में कहा कि आज तक के 70 सालों में जब कांग्रेस की सरकार रही, तब ऐसी कोई घटना आज तक नही घटी फिर आज यह हालत क्यो और कैसे उत्पन्न हुए, इसका जबाब माननीय प्रधानमंत्री कोई देना चाहिए और उन्हें यह सोचना होगा कि इस तरह की घटनाओ की उतपत्ति ही ना हो, ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए।

No comments: