---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, April 7, 2020

कर्तव्य के प्रति निष्ठा के चलते पिता पुत्र ने तयशुदा शादी को किया स्थगित


पुलिस अधिकारी ने पेश की मिसाल
शिवपुरी-कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन होने से पुलिस अधिकारियों के त्याग की कई कहानियां सामने आ रही है वहीं शिवपुरी जिले में पदस्थ शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के सारथी कहे जाने वाले प्रधान आरक्षक सेवकराम है जिन्होने अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुये अपने बेटे की शादी के तयशुदा कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया।
           प्रधान आरक्षक सेवक राम का पुत्र रंजीत रमन भी गुना जिले के म्याना थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है जो वर्तमान में कोरॉना महामारी की मुश्किल घड़ी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। रंजीत की शादी आज से करीबन 3 माह पहले तय की जा चुकी थी, सामाजिक रीति रिवाज से उनके गृह नगर शिवपुरी में स्थित 18 बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक कैलाश जाटव की पुत्री के साथ 08 अप्रैल 2020 को विवाह बंधन में बंधने की तारीख तय हुई थी, जिसके लिये दोनों परिवारों के द्वारा शादी की समस्त तैयारियां कर ली गईं थीं। परिवारजनों द्वारा मैरिज गार्डन की बुकिंग सहित शादी की पत्रिका आदि छपवाकर रिश्तेदारों को न्यौता भी दिया जा चुका है। आरक्षक व उसके पिता द्वारा अवकाश भी स्वीकृत करा लिया गया था परंतु अचानक इस कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति के चलते दोनों परिवारों ने निर्णय लिया और अपनी खुशियों को एक तरफ रख देशहित में आम नागरिकों के प्रति सेवा भाव के चलते अपनी शादी के कार्यक्रम को स्थगित करने का कठिन निर्णय लिया, जिसमें बधू पक्ष ने उनका पूरा सहयोग किया बिना समाज की चिंता किए उन्होंने जन समाज की सेवा के लिए अपना निर्णय लिया। इस बात की जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को लगी तो सभी के द्वारा पुलिस कप्तान के यहां पदस्थ प्रधान आरक्षक सेवक राम व उनके पुत्र रंजीत रमन एवं 18 बटालियन में पदस्थ पुत्री के पिता कैलाश जाटव की देश प्रेम के जज्बे की प्रशंसा की गई, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यक्तिगत रूप से इस फैसले पर उनकी सराहना की गई।

No comments: