---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, April 3, 2020

कोरोना वायरस को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज गांव-गांव और समाजजनों की कर रहा मदद

शिवपुरी-आपदा के समय पीडि़त मानवता और समाज के कमजोर वर्ग को संबल प्रदान करने का कार्य मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया कि इस राष्ट्रीय महामारी को खत्म करने के लिए ही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता के लिए 21 दिनों का कफ्र्यू लॉकडाउन घोषित किया है ऐसे में इन 21 दिनों तक वह गरीब, निर्धन, आदिवासी व अग्रवाल समाज का वह कमजोर वर्ग जो कहीं ना कहीं इन दिनों में अपनी दैनिक जरूरतों की सामग्री के लिए संघर्ष करता है उन सभी परिवारों की सुध लेते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों में खाद्यान्न राशन के पैकेट वितरित किए जा रहे है तो वहीं समाज के कमजोर वर्ग की मदद उसके घर पहुंचकर उसे महीने भर का राशन, आर्थिक मदद आदि मुहैया कराई जा रही है साथ ही वह परिवार जो आज भी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के होकर इस आर्थिक मदद का हिस्सा बनना चाहते है वह समाजजनों से चर्चा कर अपनी जानकारी दें ऐसे कमजोर वर्ग के लिए समाज हर पल मदद के लिए तैयार खड़ा हुआ है।


इन ग्रामों में बांटी खाद्यान्न सामग्री के पैकेट

मध्यदेशीय अग्रवालसमाज शिवपुरी के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर वह गरीब परिवार जो दूर-दराज केग्रामीण अंचल में निवास कर रहे है उन परिवारों के बीच पहुंचकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज ने खाद्यान्न पैकेट के राशन बांटे है इनमें जिन ग्रामों के बीच यह राशन बांटा गया उसमें ग्राम नीम डंडा, चीचौडा, मझेरा सहित शहर की संजय कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, रामबाग कॉलोनी,बड़ौदी व बड़ा गाँव शामिल है। इसमें खाद्यान्न सामग्री में आटा 10 किलो, चावल 2 किलो, दाल दो तरह की 2 किलो, शक्कर 3 किलो, मिर्च मसाले धनिया हल्दी नमक, तेल 1 किलो, साबुन नहाने व कपड़े धोने का, चाय पत्ती, सरफ कपड़े धोने का व समाज के कमजोर परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराना शामिल है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी जहां जरूरत है वहां यह राशन खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने का काम भी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा किया जा रहा है। समाजजनों के सहयोग से यह सामग्री एकत्रित कर पीडि़त मानवता की सेवा में व्यय की जा रही है जिससे हरेक वर्ग लाभान्वित हो रहा है।

No comments: