---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, April 2, 2020

अध्यापक संघ की मुहिम पिछड़ा वर्ग की जिलाध्यक्ष सीमा शिवहरे ने भी दिया योगदान

शिवपुरी-कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां ऐसे परिवार और लोग जो घरों से इधर-उधर भटक रहे है उन लोगों को पहचान कर उनके बीच अध्यापक संघ के के सहयोग से चल मुहिम चलाई जा रही है जिसमें इस कोरोना फाइटर्स टीम में पिछड़ा वर्ग की जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे भी सहभागी बनी और उन्होंने अध्यापक संघ की इस पहल का स्वागत करते हुए अपनी ओर से भी सहयोग प्रदान करते हुए इन बेघर और इधर-उधर बैठे हुए लोगों को भोजन के पैकेट बांटे साथ ही कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारी भी प्रदान की। इस दौरान इस सेवा कार्य में अध्यापक संगठन की श्रीमती अनीता राठौर बताशे वाले द्वारा गरीब और असहाय झुग्गी झोपडयि़ों में रहने वाले मजदूरों को भोजन वितरण किया गया और मास्क भी लगाए गए। सभी लोगों को कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी के बारे में समझाया गया व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा गए और साफ -स्वच्छ रहने को कहा गया। यहां राजेश्वरी मंदिर पर बैठे हुए सभी लोगों को भोजन और मास्क भी अध्यापक संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र रघुवंशी, रमेश सिंह गुर्जर, प्रदीप नरवरिया, मनमोहन जाटव व रवि चौधरी आदि के सहयोग से बांटे गए। जिसमें सभी अध्यापक संगठन के सदस्यों ने अपना योगदान दिया।

No comments: