---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, June 23, 2020

जनसंघ संस्थापक पं.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजयुमो उन्हें पुष्प अर्पित कर किया स्मरण किया

शिवपुरी-आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें पुष्प अर्पित कर स्मरण किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि पंडित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैं भारत को एक सूत्र में बांधने के खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी, 

उन्होंने ही सबसे पहले यह कहा था कि भारत के अंदर दो विधान दो निशान और दो संविधान नहीं चलाए जा सकते भारत एक है और भारत के अंदर एक ही विधान संविधान और निशान होगा आज ही के दिन 23 जून 1953 को जम्मू कश्मीर के अंदर उनकी हत्या हुई थी परंतु उनके विचारों को कभी कोई नष्ट नहीं कर सकता उन्हीं के विचारों को आगे ले करके आज हम चल रहे हैं और उसी विचार के अनुरूप पिछले वर्ष भारत सरकार द्वारा धारा 370 को और 35ं को हटा करके उनके सपने को मूर्त रूप दिया गया पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना संपूर्ण जीवन मातृभूमि को समर्पित कर दिया

 आज अपने विचारों को आगे आने वाली पीढ़ी को सौंप कर चले गए। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजय कुशवाह, जिला मंत्री प्रतीक शर्मा नानू, नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, उपाध्यक्ष राजा यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य अभिजीत चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी संजय कुशवाह, गोलू, दीपक रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

कोलारस में भी पं.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया याद

भारतीय जनता पार्टी मंडल कोलारस ने सौरव गार्डन मानीपुरा में प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वलिदान दिवस को स्मृति दिवस के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे डॉण् मुखर्जी जी को कोटि.कोटि नमन राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

No comments: