---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 14, 2020

आईटीबीपी परिसर में रोपे गए फलदार व छायादार पौधे

शिवपुरी- पर्यावरण संरक्षण का संदेश देत हुए सिग्नल टे्रनिंग स्कूल भातिसीपु बल द्वारा शिवपुरी के संस्थान परिसर में डीआईजी रघुवीर सिंह वत्स के निर्देशन में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर डीआईजी श्री वत्स ने बताया कि प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है खासकर मानसून के मौसम में तो पौधे रोपना एक नया जीवनदान देने के समान है इसलिए आईटीबीपी संस्थान द्वारा वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान संचालित किया गया है जिसमें बीती 5 जून से इस अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है।

इस दौरान रोपे गए पौधों में नीम, जामुन, ईमली, आंवला, आम, अमरूद, कुसुम, शरीफा, कटल, गुढ़हल, कनेर, सागवान, नींबू, शीशम एवं बेल के लगभग 4 हजार पौधों का रोपण संस्थान परिसर में किया गया और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस पौधरोपण अभियान में डीआईजी रघुवीर सिंह वत्स के साथ संस्थान के उपसेनानी संजय कुमार, कें.वेंगदेशन, उप सेनानी नरेन्द सिंह यादव, आनन्द दीक्षित, सहायक सेनानी निरीक्षक रमेशचन्द्र, प्रेम सिंह, पी.ए. मोहम्मद आरिफ, सउनि कर्मवीर सिंह व अन्य पदाधिकारियों द्वारा कैम्प परिसर में पौधरोपण किया गया।

No comments: