दुकान का नौकर ही निकला मास्टर माईंड चोरशिवपुरी-थाना बदरबास पर बीते सोमवार के रोज फरियादी अंकुर गर्ग पुत्र आजाद कुमार गर्ग निवासी लक्ष्मीगंज ए बी रोड बदरवास द्वारा अपनी दुकान एवं गोदाम रेलवे स्टेशन रोड के सामने स्थिति चौधरी ट्रेडर्स जनरल आइटम की एजेंसी से दिनांक 6/9/2020 एवं 7/9/2020 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान एजेंसी की गोदाम के पीछे की सटर का बोल्ट खोलकर सटर उचका कर दुकान में रखा करीब 167000 का सामान एवं करीब तीन हजार नकदी रुपए चुरा कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बदरवास में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे के आदेश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवंर के निर्देशन एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास उमेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं पतारसी के आधार पर घटना के मास्टरमाइंड आरोपी करण बाथम पुत्र मिश्रीलाल बाथम उम्र 28 साल निवासी रेलवे कॉलोनी बदरवास, विनोद राठौर पुत्र दीमान राठौर उम्र 24 साल निवासी ग्राम चंदौरिया, ग्यरसा पुत्र बाबूलाल कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ग्राम चंदौरिया, विनोद उर्फ रिंकू पुत्र बंसीदास बैरागी उम्र 25 साल निवासी ग्राम चंदौरिया को गिरफ्तार कर चोरी गया जिनसे मश्रुका कुल 170000 रुपए का मशरूका जप्त किया साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन ऑटो क्रमांक एमपी 33 आर.2507 बरामद किया गया घटना में चोरी का मास्टरमाइंड दुकान का नौकर निकला।
उल्लेखनीय है कि पुलिस की तत्परता से की गई कार्यवाही की वजह से मात्र 4 घंटे में ही नकबजनी का खुलासा हो गयाए व घटना में सम्मिलित सभी आरोपी गिरफ्तार हो सके तथा चोरी गया शत.प्रतिशत मश्रुका बरामद हो सका। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बदरवास उमेश उपाध्याय एवं उप निरीक्षक एसबी शर्मा उपनिरीक्षक धर्मेंद्र तिवारी, उप निरीक्षक विजय खत्री, सउनि.सत्येंद्र सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक जय नारायण, गिरधारी सिंह, आरक्षक निर्मल, सुरेंद्र राय, सैतान सिंह, महेश पटेलिया की सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment