---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 8, 2020

तीन माह से नहीं मिला राश तो पैदल ही खनियाधाना से जिला मुख्यालय आए आदिवासी


शिवपुरी
-जिले में राशन माफियाओं द्वारा गरीबों के राशन पर डांका डाला जा रहा है यही कारण है कि अपने अधिकार का हिस्सा मांगने के लिए 80 किमी दूर खनियाधाना के ग्राम तेराही के आधा सैकड़ा से अधिक हितग्राही अपने हिस्से का राशन मांगने के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय शिवपुरी आए और यहां जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से ग्राम में ना वितरित होने वाले राशन की गुहार लगाई। 

इन ग्रामीणों ने बताया कि राशन न मिलने के चलते उनके सामने अब भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है यह ग्रामीणजन शिवपुरी जिले की खनियांधाना विकासखंड के तेराही गांव से आए है और इस गांव के एक सेंकडा से अधिक आदीवासी परिवारों को पिछले तीन महीने से राशन नही मिला है। वहीं राशन न मिलने के चलते मजबूरन एक सेंकडा आदीवासी महिला पुरूष 80 किमी की पैदल यात्रा कर शिवपुरी कलेक्टर के पास अपनी आपबीती सुनाने पहुंचे, जहां कोरोना के चलते जनसुनवाई बंद होने के कारण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की इंस्पेक्टर को राशन दुकान संचालक के खिलाफ  शिकायती आवेदन दिया। 

इस दौरान तेराही गांव के आदिवायों विनोद व बैजू आदिवासी का कहना है की एक सेंकडा गरीब परिवार 80 किण्मी की पैदल यात्रा कर अपने हक का राशन मांगने शिवपुरी पहुंचे हैं और इस पैदल यात्रा में तीन दिन लग गये।

इनका कहना है-
तेराही गांव के ग्रामीणों द्वारा तीन माह से राशन न मिलने की शिकायत की है और हम इस शिकायत पर जांच कराने क्षैत्रीय निरिक्षक को भेज रहे हैं और जल्द ही इन ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा
खुशबू शुक्ला
निरिक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग शिवपुरी

No comments: