शिवपुरी- सपाक्स समाज पार्टी द्वारा बिजली बिलों में की जा रही मनमानी के विरोध में एक ज्ञापन मप्र विद्युत मण्डल के प्रबंधक रंजीत सिंह भदौरिया को सौंपा और इस ज्ञापन के माध्यम से सपाक्स समाज पार्टी ने मांग की है कि उपभोक्ताओं को दिए जा रहे विद्युत बिलों में सुधार किया जाए और महंगे बिजली बिलों को खत्मर कर आमजन को राहत प्रदान की जाए। इस ज्ञापन के माध्यम से सपाक्स समाज पार्टी ने मप्र विद्युत मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों से इस ओर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
इस दौरान बिजली बिलों की लूट को लेकर प्रबंधक रंजीत सिंह भदौरिया म.प्र.म.क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी मण्डल शिवपुरी को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर सपाक्स अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष कौशल गौतम, सपाक्स समाज संस्था के जिला अध्यक्ष महेन्द्र जैन भैयन, धर्मेद्र झा, संजीव जैन, संतोष तिवारी, आशुतोष शर्मा, विनय कौशिक सहित अन्य कई लोग उपिस्थित थे।
No comments:
Post a Comment