शिवपुरी-बाल्मीकि समाज संगठन ने हाथरस उत्तरप्रदेश में वाल्मीकि समाज की बालिका के साथ हुई दर्दनाक घटना को लेकर रोष प्रकट करते हुए आज विरोध प्रदर्शन किया और वाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलकिशोर कोड़े के निर्देशन में सैकड़ों युवाओं ने आज कलेक्टे्रट पहुंचकर जमकर उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पीडि़त को न्याय की गुहार लगाई।
इस दौरान चूडिय़ां भी ज्ञापन के साथ एसडीएम को भेंट की कि वह उत्तरप्रदेश सरकार को दें जो प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है। इस प्रदर्शन के तहत वाल्मीकि समाज संगठन के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर हाथरस मे हुई बाल्मीकि समाज की बेटी की रेप और हत्या को लेकर महामहीम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सोंपा। इस दौरान बाल्मीकि समाज संगठन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहनाने के लिए चूडियां भी भेंट की गई।
बाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल कोडे का कहना है कि जो उत्तर प्रदेश की पुलिस और प्रशासन के द्वारा आरोपियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है वह निंदनीय है साथ ही पीडित परिवार को धमकियां दी जा रही है उन धमकियों से बाल्मीकि समाज डरनेवाला नहीं है इसका मूंह तोड जबाब बाल्मीकि समाज द्वारा दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment