शिवपुरी-एक पिता जो अपने पुत्र को भलीभांति पाल-पोसकर उसका भविष्य संवारता है लेकिन वृद्धावस्था के समय जब पुत्र को पिता की देखभाल करने का समय मिलता है तो वह अपने दायित्व से भाग जाता है और इन हालातों में पिता के पास अपने पुत्र से दूर रहने के अलावा कोई और रास्ता नहीं होता। यही कारण है कि जिले के पिछोर तहसील के ग्राम खोड़ में एक पिता ने अपने ही पुत्र से संबंध विच्छेद करते हुए सारे संबंध तोड़ लिए और मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
अपने पीडि़ा बताते हुए पिता दयाराम लोधी निवासी ग्राम खोड़ मल्हावनी ने बताया कि उसका पुत्र रामकुमार लोधी निवासी खोड हाल निवास मल्हावनी आए दिन अपने ही माता-पिता को किसी ना किसी कारण से मारता पीटता रहता था और माता-पिता के जीते जी उनकी संपूर्ण चल अचल संपत्ति पर अपना नाम चड़वाना चाहता था जबकि फरियादी पिता दयाराम का छोटा पुत्र रामनिवास पुत्र दयाराम हमेशा माता पिता के साथ रहकर हर काम में उनकी मदद करता है।
जिसके चलते उन्हें डर है क्योंकि रामकुमार लोधी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो और दिन झगड़ा फसाद करता रहता है और किसी दिन किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है जिससे तंग आकर पिता दयाराम लोधी पुत्र नंदलाल लोधी निवासी ग्राम खोड एवं उसकी पत्नि कस्तूरी दयाराम ने अपने बड़े पुत्र रामकुमार के हिस्से की संपूर्ण चल अचल संपत्ति से उसको हमेशा के लिए संबंध विच्छेद कर लिए हैं
और एक शपथ पत्र के माध्यम से अवगत करवा दिया है जिसमें साफ उल्लेख किया गया है कि अब से हमारा हमारे पुत्र रामकुमार लोधी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी संबंध नहीं रहेगा एवं हमने उसके हिस्से की भूमि भी उसको दे दी है तथा हमसे अब उसको कुछ भी लेना शेष नहीं है। इस मामले में पुत्र के द्वारा माता-पिता से की जाने वाली मारपीट को लेकर वह भयभीत है और पुलिस से न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment