शिवपुरी-थाना प्रभारी दिनारा उनि रिपुदमन राजावत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि झांसी शिवपुरी हाईवे रोड आरटीओ बैरियर तरफ मोटर साईकल क्रमांक यूपी 93 वीएच 0580 पर एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए ला रहा हैं। सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान अनुसार चैकिंग हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अपाचे मोटर साईकल क्रमांक यूपी 93 वीएच 0580 आते दिखी जिसे रोककर चैक किया गया तो आरोपी चालक सुरेश पुत्र विजय कंजर उम्र 25 साल निवासी ईटाईल तहसील मऊरानीपुर थाना लैचूरा जिला झांसी ने भागने की कोशिश की परंतु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड तथा 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमत 10000 रुपये एवं अपाचे मोटर साईकल कीमत 80000 रुपये की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2)एवं आम्र्स एक्ट के तहत पृथक.पृथक अपराध पंजीबद्ध किये गये। इसीक्रम में थाना भौंती द्वारा आरोपी राजू पुत्र देवीलाल लोधी उम्र 32 साल ग्राम ऊमरीकलां के घर से 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 6000 रुपये की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपियों को दबोचकर अवैथ हथियार किए बरामद
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में थाना दिनारा, सुभाषपुरा, बैराड़, करैरा द्वारा अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 4 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सोमवार को 315 बोर के चार देशी कट्टे एवं 12 बोर का एक देशी कट्टा तथा 6 जिंदा राउण्ड जप्त कर सभी आरोपियों के विरुध्द आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गये ।थाना प्रभारी दिनारा उनि रिपुदमन सिंह राजावत को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिछोर तिराहा दिनारा पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए कोई बारदात करने की नियत से घूम रहा हैं।
No comments:
Post a Comment