---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 5, 2020

चोरी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी
-बीती 26.09.20 को फरियादी लखन पुत्र कल्याण शाक्य निवासी छरैंटा ने थाना तेंदुआ में रिपोर्ट की कि वह अपने गाँव से बाबयीपुरा जा रहा था रास्ते में मोटर साइकल खड़ी कर झाड़ी की ओट में पेशाब करने लगा तभी मोटर साइकल से दो व्यक्ति आये जिन्होंने मोटर साइकल खड़ी की और फरियदि की मोटर साइकल हीरो स्प्लेण्डर एवं चार्ज में लगा मोबाइल चुराकर ले गए रिपोर्ट पर थाना तेन्दुआ में अपराध क्र 147/20 धारा 379 ताहि कायम कर अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी एवं गिरफ्तार करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए।

थाना प्रभारी तेन्दुआ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए आज अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी कर आरोपी नीरज उर्फ छोटू पुत्र प्रेम धाकड़ निवासी पिपरसमा थाना देहात शिवपुरी, ऊदल उर्फ  संदीप पुत्र लखन लाल रावत उम्र 19 साल निवासी टोंगरा थाना सिरसोद को गिरफ्तार कर चोरी गयी मोटर साइकल एवं मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साइकल बरामद की गयी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेंदुआ के एन शर्मा, सउनि जगदीश भिलाला, आरक्षक बलवंत, भग्गू भिलाला एवं फजरू रहमान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की प्रतिभूति राशि में से 20 हजार रूपए राजसात

शिवपुरी-अनुविभागीय अधिकारी करैरा द्वारा चार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच उपरांत दुकान पर पीला बोर्डए वितरण रजिस्टर एवं स्टॉक रजिस्टर दुकान पर नहीं पाए जाने तथा कारण बताओ सूचना पत्र का समाधानकारक जवाब प्रस्तुत न करने पर प्रतिभूति की राशि में से प्रत्येक के मान से 5 हजार रूपए कुल 20 हजार रूपए की राशि शासन हित में राजसात करने के निर्देश दिए है।  
उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेता को चेतावनी भी दी गई है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन शासन के नियमानुसार किया जाए। उक्त राजसात की कार्यवाही की जाने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में शाण्उण्मूण्दुकान डिगवासए शाण्उण्मूण्दुकान नयागांवए शाण्उण्मूण्की दुकान नयागांव एवं शाण्उण्मूण्की दुकान छिरारी शामिल है।

No comments:

Post a Comment