---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 6, 2020

विवाहित पुत्री की मौत के आरोपी अब तक नहीं हुए गिरफ्तार, शिक्षक पति पर दर्ज है गैर इरादतन हत्या का मामला, हो कार्यवाही


पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

शिवपुरी- बीती 25 सितम्बर 20 को सरिता उर्फ पूजा उर्फ सल्लो की आत्महत्या मामले में एक ओर जहां पुलिस ने करीब एक माह बाद मामले में आरोपी ससुरालीजन पति, देवर व देवरानी पर आत्महत्या उत्प्रेरणा की धारा 306 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया हो तो वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद भी आरोपी ससुरालीजन पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिससे पीडि़ता के परिजनो में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति रोष व्याप्त है जहां हत्यारोपी होने के बाबजूद भी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जा रहा और आरोपीगण फरियादी परिजनों पर ही जान से मारने की धमकी का दबाब बनाकर मामले में राजनीमे का प्रयास करने में लगे हुए है। इस मामले में पीडि़त मृतिका की वयोवृद्ध मॉं ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

अवैध संबंधों का हुआ खुलासा तो पति ने परिजनों के साथ मृतका को डराया-धमकाया
इस पूरे प्रकरण में मृतिका की मॉं श्रीमती सियाबाई पत्नि स्व.श्री केदारनाथ गुप्ता उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बामौरकलां ने बताया कि उसकी पुत्री सरिता का विवाह करैरा के शिक्षक अनिल गुप्ता निवासी ब्लॉक ऑफिस के सामने के साथ सामथ्र्य अनुसार 16 वर्ष पूर्व संपन्न हुई थी तब सरिता के विवाह में उसके पिता ने 10 लाख रूपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात व दान-दहेज भी अपनी क्षमता अनुसार दिया था लेकिन विवाह के 5-6 वर्ष बाद से ही ससुरालियों की दहेज को लेकर आए दिन विवाहिता सरिता को ना-ना प्रकार की प्रताडऩाऐं देते जिसमें पति अनिल गुप्ता के साथ देवर आशीष व देवरानी रेनु गुप्ता भी मारपीट व पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी और झूठे मामलों में सरिता व उसके परिजनों को फंसाने की धमकी देकर डराते-रहते थे।

 इसी बीच पति अनिल गुप्ता ने के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध बन गए और वह अपने खर्चों की पूर्ति को लेकर सरिता पर ही घर से दहेज लाने का दबाब बनाता और ना लाने पर उससे मारपीट करता, इसी बीच अनिल ने अवैध संबंधों के चलते खुद के लिए 6 लाख रूपये तक का लोन ले लिया और उसे भरने पर पत्नि सरिता को कहता। पति के अवैध संबंधों की बात सरिता ने अपनी मॉं सियाबाई को बताई तो परिजनों द्वारा समझाया गया लेकिन अनिल गुप्ता और उसके परिजनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और इन्हीं ससुरालियों की प्रताडऩा से तंग आकर 25 सितम्बर को सरिता ने आत्महत्या कर ली। मामले में करीब एक माह बाद फरियादी परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी ससुरालियों शिक्षक अनिल गुप्ता, देवर आशीष व देवरानी रेनु गुप्ता के विरूद्ध धारा 306 का मामला दर्ज किया गया। उसके बाद भी आरोपी फरार बने हुए है।

साक्ष्य काम में आ सकते हैं कॉल डिटेल, खुल सकता है राज
मृतिका सरिता की मॉं सियाबाई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन सौंपकर बताया कि उसकी पुत्री सरिता के हत्यारोपी पति अनिल गुप्ता जो कि शिक्षक है उसके अवैध संबंधों के चलते ही पुत्री सरिता ने आत्महत्या की और उसका यह राज आरोपी पति अनिल गुप्ता के मोबा.9926236432 व 8358894347 से खुल सकता है जिसमें अनिल बार-बार अपने अवैध संबंध वाली एक अन्य महिला से लगातार संपर्क में रहा और उसी ने अनिल से 5 लाख रूपये लोन के नाम पर निकलवाए और ले लिए, 

अनिल के यह दोनों मोबाईल नंबर कॉल, वाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक-मैसेंजर एवं टैक्सट मैसेज की डिटेल भी इस मामले का राज खोल सकती है यदि इन सभी की डिटेल निकलवाई जाए तो उक्त महिला कौन है व कैसे अनिल के संपर्क में रही और कहीं अनिल ने ही इस महिला के साथ मिलकर इस घटना में मृतिका पुत्री को प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए प्रेरित किया, इस तरह कई तरह के मामलों का खुलासा इस कॉल डिटेल से हो सकता है यह डिटेल वैज्ञानिक साक्ष्य होंगें, इसके साथ ही कॉल डिटेल यदि समय रहते हुए थाने के भारसाधक अधिकारी द्वारा 03 माह के भीतर संग्रहित नहीं किए जाते है तो स्वत: उक्त महत्वपूर्ण वैज्ञानिक साक्ष्य नष्ट हो जाऐंगें इसलिए पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि यह संग्रहित कॉल डिटेल शीघ्र निकलवाई जाने के निर्देश दे और शीघ्र कॉल डिटेल निकलवाए।

No comments: