शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाली आदर्श कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश बरामद की गई। लाश की सूचना मिलते ही लोगों का मौके पर जमाबड़ा हो गया और पुलिस को जानकारी से अवगत कराया। सूचना मिलने पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका.मुआयना कर मृतक की पहचान कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मिली जानकारी के अनुसार रवि सेन निवासी माधव नगर फतेहपुर पुलिय के पास बीती गुरूवार को देर सायं 5 बजे अपने घर से बिना बताए निकल गया था और इसी बीच शुक्रवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि आदर्श कॉलोनी में एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाख्त की तो पता चला मृतक का नाम रवि सेन निवासी माधव नगर है जो घर से गायब था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया गया है कि मृतक टैक्सी चलाता है और वह गुरूवार की देर सायं अपनी टैक्सी लेकर घर से निकला था लेकिन फिर घर नहीं पहुंचा और इसी बीच शुक्रवार की सुबह पुलिस ने रवि की लाश आदर्श नगर कॉलोनी से बरामद की। यहां मृतक की टैक्सी खड़ी हुई थी जबकि उसके पास से एक सुसाईड नोट व कुछ नशीली दवाऐं भी मिली है। ऐसे में संभावना है कि कहीं के नशे के शिकार में उसने आत्महत्या तो नहीं कर ली या उसे किसी ने नशा कराकर हत्या कर दी हो, फिलवक्त मामला जो भी हो इसे लेकर पुलिस थाना देहात पड़ताल कर रही है और मौके से शव बरामद कर पीएम के भेजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment