शिवपुरी। जिले के पोहरी और करैरा में हुए उपचुनाव के बाद अब आगामी 10 नवम्बर को मतगणना होना है और मतदान में प्रयोग की गई ईव्हीएम को सुरक्षा की दृष्टि से शहर के पीजी कॉलेज में जमा भी करा दिया है और यहां केन्द्रीय व पुलिस बल की सुरक्षा में बल तैनात भी है बाबजूद इसके कई दलों को इस सुरक्षा पर भरोसा नहीं यही कारण है कि उन्होंने ईव्हीएम मशीनों के रखे गए स्थान के बाहर ही अपना डेरा जमा लिया है।
इनमें कांग्रेस प्रत्याशी करैरा से प्रागीलाल जाटव के समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज में डेरा जमाया और प्रतिदिन अलग-अलग ड्यूटी के रूप में यहां कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक अपनी ड्यूटी दे रहे है। वहीं दूसरी ओर चुनाव में अपनी-अपनी जीत को लेकर दोनों ही दल जीत के दाबे कर रहे है। इसी बीच इस उपचुनाव में कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। जिसके चलते अब कांग्रेसी नेता सत्ता का दुरूपयोग कर भाजपा मतगणना में गड़-बड़ न कर दे इसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांईस कॉलेज में बनाए गए स्टॉॅग रूम के बाहर डेरा जमा लिया है।
कांग्रेसीयों ने बताया है कि जिस तरह से पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने ईव्हीएम में हेराफेरी कर जीत दर्ज कराई थी। जिसके चलते उन्हें भी गडबडी की आशंका है। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग की मंत्री और भाजपा डबरा से प्रत्याशी इमरती देवी तो यह बात अपने बयान में कह चुकी है कि वह जो सीट चाहेंगी कलेक्टर उन्हें जिताकर देंगे। शिवपुरी में लगातार तापमान गिरता जा रहा है। परंतु इस गिरते तापमान के बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता रजाई ओढ कर ईव्हीएम की निगरानी कर रहे है।
एक ओर जहां पुलिस सुरक्षा तैनात है तो दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस सुरक्षा कार्य में अपनी ड्यूटी निभा रहे है। यहां बता दें कि जिले की पोहरी और विधानसभा सहित 28 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आगामी 10 नवम्बर को होना है और इसके लिए चुनाव आयेाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment