शिवपुरी-एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के निर्देश पर जिला इकाई शिवपुरी के बैनरतले राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधीश शिवपुरी को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया हैं कि मुम्बई की महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर जिस प्रकार पत्रकार अर्णव गोस्वामी से पुलिस अधिकारियों द्वारा गलत व्यवहार किया गया हैं। वह किसी भी रूप में लोकतांत्रिक नहीं कहा जा सकता हैं। सभी पत्रकारगण इस कृत्य की घोर निंदा और कड़े शब्दों में भर्तस्ना करते हैं। चूंकि उक्त कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा आघात करने वाला हैं।
शिवपुरी जिले सहित एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई शिवपुरी ने इस पूरे प्रकरण की त्वरित जांच कराने के साथ.साथ दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की हैं। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र भुल्लेए मुकेश जैनए संभागीय अध्यक्ष अजय शर्माए संभागीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशीए जिलाध्यक्ष लालू शर्माए महासचिव राजकुमार शर्माए बदरवास ब्लॉक के अध्यक्ष किरण कुमार शर्माए गुरूशरण शर्माए राधेश्याम सोनीए मनीष भारद्वाजए दीपक अग्रवालए मयंक अरोराए मुकेश शिवहरे सहित सैकड़ों पत्रकारगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment