शिवपुरी-विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के तहत जिले में पोहरी एवं करैरा विधानसभा के लिए 3 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। जिसके लिए 10 नवंबर को मतगणना होगी मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज में संपन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने शुक्रवार को मतगणना कार्य से जु?े सभी नोडल अधिकारी के साथ बैठक रखी और उन्हें सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतगणना स्थल पर भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लें और समय पर सभी तैयारियां होनी चाहिए। नोडल अधिकारियों को उनसे संबंधित दायित्व दिए गए हैं। संबंधित नोडल अधिकारी अपनी टीम गठित कर काम करें। प्रशिक्षण टीम मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित कर आयोग के दिशा.निर्देशों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर खानपानए पेयजल और विद्युत आदि की व्यवस्था ठीक रहे। आयोग को भेजी जाने वाली रिपोर्ट समय पर भेजी जायें। उन्होंने कहा कि स्पष्ट कार्य विभाजन कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करें। निर्वाचन कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
मतगणना की व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अंतर्गत मतगणना हेतु समस्त व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा को नियुक्त किया गया है। जबकि विधानसभा क्षेत्र.23 करैरा की मतगणना के लिये नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर राजेश ओगरे तथा विधानसभा क्षेत्र.24 पोहरी की मतगणना के लिये नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया को नियुक्त किया है। उक्त अधिकारी अपने निर्देशन में मतगणना सम्बन्धी समस्त कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।
मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आज
विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 हेतु निर्वाचन अंतर्गत मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 07 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 03 बजे तक सिटी कोतवाली के पास शिवपुरी स्थित शासकीय उमावि क्रमांक.02 कें 8 कक्षों में आयोजित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment