शिवपुरी- शासन के द्वारा जारी नियम निर्देशों का पालन संबंधित प्राथमिक शालाओं में हो रहा है अथवा नहीं साथ ही कोरोना गाईड लाईन के तहत बच्चों के लिए शासन के द्वारा बच्चों की शिक्षा को लेकर ध्यान दिया जाए। इसे ध्यान में रखते हुए पोषक शालाओं के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक रातिकिरार ने संबंधित स्कूलों प्राथमिक विद्यालय बागोदा का अचानक निरीक्षण किया और यहां निरीक्षण मे पाया कि स्कूल खुला और व्यवस्थित पाया, साथ ही निष्ठा प्रशिक्षण के सम्वन्धित चर्चा की गई।
इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षा के प्रति और अपने दायित्व के प्रति हमेशा जबाबदेह बनें, शासन के नियम निर्देशों का यथास्थिति में पालन किया जाए और यदि कहीं कोई परेशानी या समस्या आए तो अपने से वरिष्ठ अधिकारियों को जरूर अवगत कराऐं ताकि समस्या का निश्चित समयावधि में निराकरण किया जा सके। इस दौरान निरीक्षण में बच्चों से भी उनकी शिक्षा और अन्य प्रकार की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर बच्चों को सर्दी से बचाव के उपाय भी बताए और घर में रहकर कोरोना से किस प्रकार से बचा जाए इसे लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
No comments:
Post a Comment