---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 14, 2025

घर और आंगन की सुन्दरता में आकर्षण रहेगी एन एस की टाईल्स : पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी


शहर के मध्य श्री टॉवर पर श्रीजी परिवार के नए प्रतिष्ठान एनएस टाईल्स का हुआ भव्य शुभारंभ

शिवपुरी- घर की सुन्दरता और आंगन की सजावट ऐसी हो कि कोई भी व्यक्ति घर-आंगन में प्रवेश करते हुए ही प्रफुल्लित हो जाए और वह आकर्षण का केन्द्र रही, कुछ इसी तरह की आकर्षक टाईल्सों से घर-आंगन भी सुन्दरता और आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनेगें, एनएस की विभिन्न कंपनियों की टाईल्स जहां जो भी व्यक्ति अपने घर-आंगन, फर्श, वॉशरूम आदि में इसे लगाएगा तो वह घर तो महकेगा ही साथ ही एनएस टाईल्स की आधुनिक श्रृंखला की अनूठी टाईल्स भी घर-आंगन को आकर्षक स्वरूप प्रदाय करेगी। यह बात कही पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो स्थानीय राजेश्वरी रोड़ स्थित श्रीजी टॉवर में संचालित श्रीजी एडवरटाईजर्स परिवार के नए प्रतिष्ठान एन एस टाईल्स के भव्य शुभारंभ अवसर पर फीता काटते हुए उपस्थितजनों को टाईल्स की खूबियों के बारे में बता रहे थे।

इस अवसर पर एन एस टाइल्स के संचालक जिनेश जैन टीटू सहित एन एस टाइल्स के डायरेक्टर निहाल श्री जैन व अन्य परिजनों ने पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी सहित नगर के गणमान्य नागरिकों का प्रतिष्ठान के शुभारंभ अवसर पर पधारने पर स्वागत किया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक भी पहुंचे जिनमें समाजसेवी संस्था लायंस क्लब, जैन मिलन, भारत विकास परिषद सहित शहर के समाजसेवी अमित जैन टिंकल, मनीष जैन (मावा वाले), भरत श्रीवास्तव पटवारी (लालाजी),पैडलर ग्रुप अध्यक्ष प्रवीण गोयल पिंकू, रेंजर गोपाल सिंह, पार्षद गौरव सिंघल, महिन्द्रा टे्रक्टर संचालक विकास अग्रवाल वॉली, ब्लड के लिए तत्पर रहने वाले अमित खण्डेलवाल, प्रतीक गुप्ता, अमन गुप्ता, शरद भैया, सुभाष कुशवाह, मीडिया साथी परवेज खान, राजू यादव (ग्वाल) सहित नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने एन एस टाईल्स की विभिन्न श्रृंखलाओं के उत्पादों को देखा और कई लोगों ने मौके पर ही बुकिंग कराकर अपने घर-आंगन में यही टाईल्स लगाने को लेकर मौके पर ही बुकिंग भी की। इस दौरान एन एस टाईल्स की खूबियों और आकर्षकता प्रदान करने को लेकर शोरूम संचालक जिनेश जैन टीटू एवं डायरेक्टर निहालश्री जैन के द्वारा आगन्तुकजनों को जानकारी प्रदाय की गई। सभी के आगमन के प्रति श्रीजी एडवरटाईजर्स परिवार के नए प्रतिष्ठान एन एस टाईल्स के भव्य शुभारंभ के मौके पर आभार प्रकट किया।

No comments: