---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 15, 2025

पिछोर पुलिस ने बड़ी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब, बोल्ट कैन की 46 पैटी व देशी प्लेन शराब की 9 पैटियां की बरामद


एक बोलेरो व एक मोटर साईकिल जप्त,बोल्ट कैन की 46 पैटी व देशी प्लेन शराब की 9 पैटियां की बरामद

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना अंतर्गत पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है जिसके दौरान एक बोलेरो वाहन व एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु निर्देशों के पालन में आज दिनांक 15.05.25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनारा से पिछोर तरफ एक बोलेरो पिकअप गाडी आ रही है जिसमें अवैध शराब भरी हुई है उसके आगे आगे एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल पर दो लोग रैकी करते हुये चल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर टीम रवाना की गई।

मुखबिर सूचना पर पुलिस कमलेश्वर मंदिर के पास पिछोर दिनारा रोड पर पहुंची जहाँ एक मोटर साईकिल काले रंग की प्लसर जिसका नम्बर एमपी 33 जेडएच 3666 जो दिनारा तरफ से पिछोर आती दिखी जिसे पुलिस व्दारा तत्काल रोका। मोटर साइकिल चालक जो पुलिस को देखकर रोड़ किनारे पटककर जंगल मे भाग गया। उसके पीछे ही एक बोलेरो पिकअप गाड़ी आई। जिसका चालक पुलिस को देखकर सुरई मंदिर के रोड़ तरफ मोड़कर भागने लगा। जिसे पीछा कर बोलेरो पिकअप को रोका। जिसका मुखबिर के बताये अनुसार नम्बर यूपी 93 एटी 5113 होना पाया गया। 

गाड़ी में तीन लोग बैठे हुए मिले। जिसमे चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इन्द्रपाल सिंह पुत्र बाजूराम लोधी उम्र 40 साल निवासी बदरखा मोटा थाना पिछोर का होना बताया एवं चालक के साथी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम हेमन्त पुत्र पल्टुआ आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम देवगढ़ थाना पिछोर, तीसरे ने अपना नाम रामरतन पुत्र गोविन्द दास आदिवासी उम्र 32 साल निवासी ग्राम देवगढ़ थाना पिछोर का होना बताया। बोलेरो पिकअप को चैक किया तो गाडी में बोल्ट कैन की 46 पैटी व देशी प्लेन शराब की 9 पैटियां मिली जिन्हे कि विधिवत पंचान समक्ष जप्त कर आरोपीगन के कब्जे से उक्त बोलेरो पिकअप वाहन व पल्सर मोटर साईकिल जप्त कर आरोपी इंद्रपाल लोधी, हेमन्त आदिवासी, रामरतन आदिवासी को गिरफ्तार किया गया। 

वापसी पर थाने पर अप क्रमांक 282/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्द किया गया। गिरफ्तार सुदा आरोपीगण ने पूछताछ में राजीव लोधी व बबलू लोधी निवासीगण ग्राम बदरखा मोटा की भी संलिप्तता एवं बराबर की हिस्सेदारी बताया। गिरफ्तार सुदा आरोपीगण को जे. आर. पर न्यायालय पेश किया गया। अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि कमल सिंह बंजारा, आर देशराज गुर्जर, आर अरुण मेवाफरोश, आर जितेन्द्र गुर्जर, आर. मांगीलाल गुर्जर, आर. बचान सिंह तोमर, आर, राघवेन्द्र पाल, आर राजपाल मांझी की सराहनीय भूमिका रही।


थाना दिनारा पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने बाले आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी- पुलिस थाना दिनारा के द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया।

जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना दिनारा में फरियादी द्वारा अपनी नाबालिक बच्ची उम्र 16 साल के घर से बिना बताये चले जाने के संबध मे थाने पर रिपोर्ट की थी, उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना दिनारा में अपराध क्रमांक- 19/2025 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। इस पर दिनार पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन मे तथा एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती के निर्देशन मे चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बीती 12 मई को अपहृत बालिका को इंदौर से बरामद कर न्यायायलय करैरा मे कथन कराये गये, बाद में अपहृता के कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 64(2), (एम) बीएनएस 5 (एल)/6 पाक्स एक्ट इजाफा की गई। 

इस घटना में शामिल आरोपी आनंद पुत्र कोमल आदिवासी उम्र 20 साल निवासी दबरा चक थाना दिनारा को गत दिवस गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि विनोद गौतम, प्रआर दीपक उपाध्याय, आर. मनोज यादव, आर. पीकेश कुमार की सहानीय भूमिका रही।

No comments: