---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, January 2, 2021

युवा समाजसेवी भास्कर टीम द्वारा आदिवासी बस्ती में बांटे गर्म वस्त्र


शिवपुरी-
नव वर्ष 2021 के आगमन पर युवाओं की समाजसेवी भास्कर टीम के द्वारा ऐसे जरूरतमंद जो इस कड़कड़ाती सर्दी में अपने आपको असहज महसूस कर रहे हो उन लोगों के बीच मदद स्वयं पहुंच जाए इसे लेकर भास्कर युवा टीम के पदाधिकारी भास्कर राठौर के साथ मिलकर उनके बीच पहुंच जाते है और उन्हें जरूरतमंद अनुसार सामग्री पहुंचकर उनके सेवा कार्य में जुट जाते है।

 इसी क्रम में नव वर्ष 2021 का आगमन भास्कर युवा टीम द्वारा बड़ा गाँव की आदिवासी बस्ती में पहुंचकर वहां रह रहे जरूरत मंद लोगों को कपड़े, फल, कोरोना बचाव से मास्क बांटकर नया बर्ष मनाया गया। इस मौके पर टीम के सदस्यों में भास्कर राठौर, चंचल राठौर, अमन शर्मा, कान्हा शर्मा, प्रशांत राठौर, सागर राजावत, आर्यन राठौर, सुमित परिहार, अमन दद्दा, राजकुमार धाकड़, अतुल शर्मा, सोनू रावत, श्यामू राजावत, शिवम राठौर, एल एक्स परिहार, सुरेंद्र, प्रतीक माथुर अन्य सदस्य मौजूद रहे। 

इन सभी युवाओं की इस सेवा गतिविधि को देख उपस्थितजनों द्वारा मौके पर ही दिए गए गर्म कपड़ों को पहनकर अपनी मुस्कान के जरिए इन युवाओं के सेवा कार्य को सराहा और आभार व्यक्त किया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिला व पुरूषों को अलग-अलग गर्म वस्त्र व कंबल आदि का वितरण भी भास्कर युवा टीम के द्वारा किया गया।

No comments: