---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, February 19, 2021

रोटरी सिंगिंग स्टार में रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, 26 को होगा ग्रंाड फिनाले


शिवपुरी
- सिंगिंग के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें मंच प्रदान करने का कार्य समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा आगामी 26 फरवरी को शिवपुरी में होने वाले रोटरी सिंगिंग स्टार के रजिस्ट्रेशन का आज 20 फरवरी को आखरी दिन है जो भी प्रतिभागी इसमें भाग लेना चाहते है वह इन नम्बर्सÓ 7828590454, 9399546785 पर सम्पर्क करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक मँगवा सकते है। 26 फरवरी 2021 को जलसा इन शिवपुरी में ग्राड फिनाले होगा। 

रोटरी क्लब शिवपुरी अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सारेगामा 2019 की विजेता इशिता विष्वकर्मा भी शिरकत करेंगी। इस प्रोग्राम के स्पोसर्ड जंगल रिसॉर्ट कूनो जिनेश जैन, विजयवर्गीय फर्नीचर नितिन विजयवर्गीय, मार्तण्ड टायर हाउस, सर्वेश अरोरा, सिद्धि विनायक महिंद्रा ट्रैक्टर्स, विनय गुप्ता, धर्मपाल दीपेश सर्राफ, दीपेश साँखला, प्रेम स्वीट्स, राजेश जैन, देव स्टोन्स, शशि विवेक शर्मा, पी.पी.ज्वेलर्स, संकेत गोयल, नवाब सर्राफा, तेजमल साँखला, बिंदल मार्केटिंग, अजय बिंदल, राठी एंड संस, नंद किशोर राठी, होटल सोनचिरैया अमिताभ त्रिवेदी ने भी अधिक से अधिक प्रत्याशियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

No comments: