जेसीआई डायनमिक संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयेजनशिवपुरी- रक्तदाताओं का प्रोत्साहित करने और जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की पूर्ति को लेकर समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित रक्तकोष परिसर में लगाया गया।
जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ए.एल.शर्मा रहे जिन्हेांने जेसीआई संस्था के इस रक्तदान शिविर कार्य को सराहा और विश्वास दिलाया कि जब तक शहर में ऐसी जागरूकत संस्थाऐं होगी तब कभी भी जिला चिकित्सालय में रक्तकोष में रक्त की कमी नहीं रहेगी, वहीं इन दिनों कोरोना को लेकर भी सीएमएचओ डा.ए.एल.शर्मा ने उपस्थित जेसीआई पदाधिकारी व सदस्यों को कोरोना को लेकर जागरूक रहने की अपील भी की।
इस अवसर पर संस्था के द्वारा डॉ.शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और रक्तदाताओं को रक्तदान करने पर प्रशस्ति पत्र एव स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ अर्जुन लाल शर्मा के अतिरिक्त जेसीआई संस्था से जेसी नम्रता महादडिल (नीड ब्लड कॉल जेसीज)जॉन 6 ग्वालियर से विशेष रूप से उपस्थित रहे। अस्पताल में ब्लड डोनेशन की वैन में भी जेसीआई डायनामिक मेंबर्स के द्वारा रक्तदान किया गया, यहां करीब 40 लोगों ने रक्तदान किया कर जेसीआई डायनमिक के इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया। इसके अतिरिक्त जेसीआई शिवपुरी डायनामिक के रक्तदान शिविर का यह प्रथम चरण था इसमें सुनीता सिंह भदोरिया कोऑर्डिनेटर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, रेखा गुप्ता, शिवेंद्र सेन, जितेंद्र शाक्य, रश्मि सेन, प्रदीप सिंह भदौरिया, सुनील सिंह भदोरिया, काजल पाठक, अंजना यादव, वर्षा जैन, धीरज उप्पल, योगेश तिवारी, साक्षी बंसल, शुभम बंसल, आर.एस.कॉल, वीरू कुशवाह, पवन अवस्थी, घनश्याम कुशवाह, धर्मेंद्र यादव और इसके अलावा हमारे जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी के सभी मेंबर आदि ने रक्तदान किया और इसके बाद आगामी समय में भी द्वितीय चरण के तहत भविष्य में जल्द ही रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया जाएगा जिसमें शेष रहे रक्तदाताओं का रक्तदान कराया जाकर रक्तकोष में रक्त की पूॢत की जाएगी।
इस अवसर पर जेसीआइ संसथा की श्रीमती किरण हिडोलिया, श्रीती सीमा शिवहारे, श्रीमती अनिता मिश्रा, श्रीमती साक्षी बंसल, श्रीमती कल्पना गुप्ता, श्रीमती निशा चौरसिया, श्रीमती रेखा कुलश्रेठ, श्रीमती सुनीता भदोरिया, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती विजयलक्ष्मी, नम्रता गौतम, रश्मि गुप्ता, अंजलि शर्मा, सुनीता सिंह राठोर, अनिता चोरसिया, विजेता सिंह, अनु मित्तल, चेतना गुप्ता, साधना शर्मा, माणिका शर्मा, एकता शर्मा, डॉक्टर अनिता, ज्योति शर्मा, ज्योति त्रिवेदी, मीना दुबे, शिल्पा दुबे, पद्मिनि ठाकुर और सचिव किरण उप्पल आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने रक्तदान शिविर सफल बनाने में अपना पूरा समय प्रदायन किया। इसके अलावा मानसी भार्गव व संस्थाा जेसीआई की आईपीपी डॉक्टर सुषमा पांडे भी मौजूद रही जिन्होनें रक्तदाताओं का हौंसला बुलंद किया और रक्तदाताओं को मोटिवेट करते हुए वक्तव्य भी दिया।
No comments:
Post a Comment