Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 25, 2021

कोरोना नियंत्रण जागरूकता अभियान में मातृ शक्ति का प्रदर्शन


शिवपुरी/बदरवास
-कोरोना से बचाव और सुरक्षा के कार्य में जहां अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ विभाग का अमला पुलिसकर्मी समाजसेवी एवं संस्थाएं समर्पित भाव से कोरोना से बचाव की लड़ाई में जुटे हुए हैं। वही इस लड़ाई में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा चलाए जा रहे अभियान मैं भी कोरोना वॉलिंटियर हूं के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी अपना योगदान दे रही हैं बात घर परिवार चलाने की हो या फिर महीने भर राशन चलाने की इस समय विशेष सहयोग में शामिल हुई। 

महिला शक्ति घर परिवार नौकरी के अलावा इस महामारी में पहला धर्म सेवा ही है इसी भावना से हमारे ग्रामीण क्षेत्र की बहने कोई मास्क शिलकर अपना योगदान दे रही है, कोई दीवारों पर नारे लिख रही हैं कोई टीकाकरण में सहयोग कर रही हैं। ज्योति सेन मैटर्स मास्क द्वारा जागरूक करना सुरभि रघुवंशी, अदिता कुरेशी, अरुण लता धाकड़, पूनम, सोनिया, कविता, सीमा, श्रीमती मीना सरोज आदि शामिल है।

No comments:

Post a Comment