---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 24, 2021

कोरोना संक्रमण के समय जनता को किसी तरह की कोई कमी नही आने दी जाएगी: सांसद डॉ केपी यादव


सांसद केपी यादव ने पीपीपी किट पहनकर आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों से की मुलाकात, बढय़ा मरीजों का मनोबल

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में पहुंचकर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी के सांसद डॉ.के.पी.यादव ने शनिवार को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर जहां आईसीयू वार्ड में  कोरोना मरीजों से मुलाकात की। आईसीयू में पीपीपी किट पहनकर सांसद केपी यादव ने भर्ती मरीजों से बात की और यहां उन्हें दी जा रही स्वास्थ सुविधाओं को लेकर चर्चा की। सांसद केपी यादव ने शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना। 

इस दौरान मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ  की लगन देखकर उन्होंने डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि इस समय आप ही संकट मोचक हो जो अपना परिवार आराम त्याग करके अपने जीवन की परवाह न करते हुए इस आपदा में मरीजो की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन अक्षय निगम, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के साथ बैठक कर आ रही समस्याओं को भी जाना।

आवश्यक चिकित्सा उपकरण के बारे में ली जानकारी

इस दौरान सांसद डॉ केपी यादव ने कहा कि उनका प्रयास है शीघ्र मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं क्षेत्र को प्राप्त होने लगे जिसके लिए उनकी सम्बन्धितों से लगातार बातचीत चल रही है। डीन अक्षय निगम ने सांसद को ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन व अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपकरण की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने बताया कि पहले से अधिक सख्ती के साथ लोगो को बाहर निकलने से रोका जाएगा जिससे संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके। इस अवसर पर सांसद प्रतिनधि व जिला उपाध्यक्ष हेमन्त ओझा, सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चौहान सहित मेडिकल कॉलेज का स्टाफ  उपस्थित रहा।

माधव चौक विद्यालय में 50 बिस्तर का क्वरेन्टीन सेंटर तैयार

सांसद डॉ केपी यादव ने अपने प्रवास के दौरान सांसद प्रतिनधि हेमन्त ओझा व उनके सहयोगियों द्वारा तैयार किये गए क्वरेन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया गया जहां पर क्वरेन्टीन सेंटर में रहने वाले मरीजों हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सांसद डॉ केपी यादव ने सांसद प्रतिनिधि हेमन्त ओझा की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।

No comments: