शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं राधौगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह शिवपुरी जिले के दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि जयवर्धन बुधवार 25 अगस्त को ग्वालियर से रवाना होकर सुबह 11:00 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे जहां बालाजी धाम के आगे नए बायपास चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
इससे पहले सुभाषपुरा एबं सतनबाड़ा पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे, यहां से शिवपुरी वायपास से होकर कोलारस पहुंचकर विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और 11:30 बजे पत्रकार वार्ता लेंगे तदुपरान्त 12 बजे रवाना होकर ग्राम भड़ौता, आवादी फार्म हाऊस, साखकौर, पिपरोदा, पचावली पुल बाढ़ पीडि़तों के बीच जाकर उनकी हर संभव मदद का प्रयास करेंगे, इसके बाद 3 बजे बदरवास कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे और ग्राम रेझा घाट में बाढ़ पीडि़तों से मिलकर उनको राहत दिलवाने में मदद करेंगे।
जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में उनके साथ प्रदेश सचिव रन्नौद के जयकिशन मांझी, बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह यादव, कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा जयवर्धन को बाढ़ पीडि़तों की विस्तृत जानकारी अपलब्ध करायेंगे तथा फौरी तौर पर कुछ राहत भी बाढ़ पीडि़तों को उपलब्ध करायेंगे।

No comments:
Post a Comment