---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 24, 2021

मप्र वन कर्मचारी संघ सहित कर्मचारी संगठनों के द्वारा 27 अगस्त को मनाई जाएगी स्व. मदनमोहन शाही पुण्यतिथि


स्मृति स्वरूप निकाली जाएगी प्रभातफेरी, रामचरितमानस पाठ समापन पश्चात होगा सम्मान समारोह

शिवपुरी- कर्मचारी नेता स्व.मदन मोहन शर्मा शाही स्मृति में एक बार फिर से कर्मचारी संगठनों के द्वारा आगामी 27 अगस्त को स्थानीय कर्मचारी भवन कोठी नं.14 शिवपुरी पर पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस दौरान स्व.शाही की स्मृति को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी तो वहीं शाही सम्मान वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मप्र वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शाही सम्मान वार्षिक उत्सव कर्मचारियों/अधिकारियों की सेवा निवृत्ति उपरांत वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आगामी 27 अगस्त 2021 शुक्रवार को स्थानीय कर्मचारी भवन कोठी नं.14 परिसर में स्व.श्री मदनमोहन शर्मा शाही जो कि एक प्रसिद्ध कर्मचारी नेता एवं साहित्यकार थे, उनकी पुण्यतिथि पर शाही.सम्मान होगा। 

श्री ग्वाल ने यहां बताया कि स्व.श्री शाही एक विभूतिकल्प व्यक्तित्व के स्वामी थे वह निर्भीक कर्मचारी नेता, प्रखर वक्ता और उच्च कोटि के साहित्यकार थे, आज वह भले ही जीवित नहीं हैं फिर भी उनकी भूमिका राष्ट्रीय फलक पर शिवपुरी शहर को गौरवान्वित कर रही है वह एक ऐसे शख्स थे जो वास्तविक अर्थों में बहुआयामी थे, उनके व्यक्तित्व का फलक इतना व्यापक था कि सामाजिक जीवन उनसे बहुआयामी प्रेरणा ले सकता है। शाही जी का साहित्यिक पक्ष बहुत ही प्रमाणिक एवं सशक्त है उनकी कालजयी रचना लंकेश्वर दुनियां भर में पड़ी जाती है। 

इस रचना में उनकी दूरदर्शिता औऱ सोच की विविधता प्रमाणित होती है। आज के दौर में कर्मचारी संगठन राजनीतिक दलों के उपकरण बन गए है तब भी वन कर्मचारी संघ द्वारा लगातार स्व.शाही को याद करते हुए लोकजीवन में जिंदा रखना चाहते हैं। इस बार्षिक समारोह में इस बर्ष 26 अगस्त 2021 गुरुवार को प्रात:काल  08:00 बजे शाही जी की स्मृति में प्रभातफेरी, माता मंदिर राजेश्वरी प्रांगण से गुरूद्वारा चौराहा, माधव चौक होते हुए कर्मचारी भवन पहुँचेगी। जहां सभी विभागों के कर्मचारी साथियों के द्वारा रामचरित मानस पाठ प्रारंभ किया जावेगा, जो 27 अगस्त 2021शुक्रवार को संपन्न होगा तत्पश्चात शाही सम्मान समारोह वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

No comments: