शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार अवैध मदिरा निर्माण विक्रय की सूचना पर गुरूवार को वृत्त पोहरी प्रभारी श्रीमती सोनाली त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत पोहरी में ग्राम पिपरई, बैराढ़, खेमई में दबिश देकर 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 5000किलो गुड़ लहान एवम मदिरा निर्माण का सामान जप्त किया गया एवम 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त समान की कुल कीमत लगभग 4 लाख रूपये आंकी गयी। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी श्रीमती सोनाली त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षकए तीर्थराज भारद्वाज, आबकारी उपनिरीक्षक एवं आरक्षक, मुख्य आरक्षक, नगर सैनिक का सराहनीय सहयोग रहा। आबकारी द्वारा अभियान चलाकर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में भय व्याप्त है।
शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार अवैध मदिरा निर्माण विक्रय की सूचना पर गुरूवार को वृत्त पोहरी प्रभारी श्रीमती सोनाली त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत पोहरी में ग्राम पिपरई, बैराढ़, खेमई में दबिश देकर 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 5000किलो गुड़ लहान एवम मदिरा निर्माण का सामान जप्त किया गया एवम 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त समान की कुल कीमत लगभग 4 लाख रूपये आंकी गयी। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी श्रीमती सोनाली त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षकए तीर्थराज भारद्वाज, आबकारी उपनिरीक्षक एवं आरक्षक, मुख्य आरक्षक, नगर सैनिक का सराहनीय सहयोग रहा। आबकारी द्वारा अभियान चलाकर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में भय व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment