शिवपुरी।श्रीबांके बिहारी महिला समिति द्वारा वुधवार की शाम शहर के राघवेंद्र नगर में मंजू मनोज सोनी के निवास सुशीला सदन पर कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए हरियाली तीज के त्यौहार पर श्रीबांके बिहारी महाराज की सुंदर झाकी सजाकर हरी साडिय़ों मे सज धज कर महिला मण्डल द्वारा पूजा अर्चना कर सभी के स्वास्थ्य, सुख की कामना के साथ भजनों को शानदार ढोलक मझीरा के साथ कीर्तनो को प्रसतुत कर हरियाली तीज धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पुष्प बर्षा कर श्रीबंाके बिहारी महाराज को पालने मे झुलाया, सभी महिलाओं ने आशीर्वाद प्राप्त कर भोग प्रसाद वितरण किया। कीर्तन कार्यक्रम मे चौरासी क्षैत्र गहोई महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, शोभा ऊदा, भावना पाण्डेय, वंदना पाल, मंजू सोनी, नीलम निगोती सहित मण्डल की महिलाओं ने शामिल रहकर हरियाली तीज मनाई।
शिवपुरी।श्रीबांके बिहारी महिला समिति द्वारा वुधवार की शाम शहर के राघवेंद्र नगर में मंजू मनोज सोनी के निवास सुशीला सदन पर कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए हरियाली तीज के त्यौहार पर श्रीबांके बिहारी महाराज की सुंदर झाकी सजाकर हरी साडिय़ों मे सज धज कर महिला मण्डल द्वारा पूजा अर्चना कर सभी के स्वास्थ्य, सुख की कामना के साथ भजनों को शानदार ढोलक मझीरा के साथ कीर्तनो को प्रसतुत कर हरियाली तीज धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पुष्प बर्षा कर श्रीबंाके बिहारी महाराज को पालने मे झुलाया, सभी महिलाओं ने आशीर्वाद प्राप्त कर भोग प्रसाद वितरण किया। कीर्तन कार्यक्रम मे चौरासी क्षैत्र गहोई महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, शोभा ऊदा, भावना पाण्डेय, वंदना पाल, मंजू सोनी, नीलम निगोती सहित मण्डल की महिलाओं ने शामिल रहकर हरियाली तीज मनाई।
No comments:
Post a Comment