---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 9, 2025

नरवर पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार किया


फरियादी ने अपने भाई की दोस्तों के साथ मिलकर गोली मार कर की हत्या

शिवपुरी- बीती 29 सितम्बर 25 को फरियादी वीरेंद्र कोली निवासी ग्राम कांकर थाना सीहोर जिला शिवपुरी ने घायल अवस्था में रिपोर्ट की कि पाँच लोगो राजू कोली, ओमप्रकाश कोली, सुन्दर कोली, मलखान कोली एवं मनीष कोली नि. गण कांकर है, ने राह चलते इसके भाई राजकिशोर कोली की हत्या कर दी और इसके वीरेन्द्र के पैर में गोली मार दी। रिपोर्ट पर थाना नरवर मे अप. क्र. 221/25 धारा 296,103,109,126(2), 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एस.डी.ओ.पी. करैरा आयुष जाखड़ के निर्देशन मे तत्काल कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी नरवर व चौकी प्रभारी मगरौनी को निर्देशित किया। विवेचना के दौरान नामजद आरोपीगण के खिलाफ कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले, बल्कि फरियादी का स्वयं का आचरण सन्देहास्पद पाया गया और फरियादी के विरुद्ध ही कुछ साक्ष्य पाये गये। सभी तकनीकी साक्ष्य फरियादी की ओर ही इशारा कर रहे थे। साक्ष्यो के आधार पर फरियादी वीरेन्द्र से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उसने स्वयं हत्या करना स्वीकार किया। मृतक राजकिशोर जुआ व शराब का आदि था, जिससे फरियादी के परिवार की पैतृक सम्पत्ति बिक गई थी इस वजह से दोनो भाईयो मे विवाद रहता था।

 वीरेन्द्र ने अपने दो मित्र त्रिलोक रावत व राहुल रावत के साथ हत्या की साजिश रची और 28 सितम्बर 25 की रात को अपने साथियो के साथ वीरेन्द्र ने राजकिशोर को शराब पिलाई और नशे मे उसको सुनसान जगह पर ले जाकर राजकिशोर को गोली मारकर हत्या कर दी। शक से बचने के लिए अपने साथी से खुद के पैर मे भी गोली लगवा ली। ग्राम काकर के ही पाँच लोग, जिनसे वीरेन्द्र की पुरानी रंजिश थी उनका नाम रिपोर्ट में लिखवा दिया। प्रकरण में आये साक्ष्यो के आधार पर आरोपी वीरेन्द्र कोली व त्रिलोक रावत को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरर एक 315 बोर का कट्टा व 02 मोटरसाईकिल व एक मोवाईल जप्त किया गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि जूली तोमर, उनि अभिनव शर्मा, सउनि राधाकृष्ण बंजारा, प्रआर बरिन्द्र सिंह, प्रआर गिरिजाशंकर सेन आर.गौरव जाट, आर. रामवीर सिंह, आर.भोले सिंह, आर. परिमाल सिंह, आर गजराज, आर पवन पुरी, आर माधी सिंह, आर अजय गुर्जर, आर अवधेश भारद्वाज म.आर. कीर्ती मौर्य आर चालक राजबहादुर सिंह, आर दीपक पुरोहित, आर. हरेन्द्र गुर्जर, आर. राधे जादौन की सराहनीय भूमिका रही।

No comments: