---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 8, 2025

मेडीकल के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पुलक चेतना मंच शिवपुरी को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार


शिवपुरी।
राष्ट्रसंत शिरोमणि आचार्य पुलक सागर महाराज के सानिध्य में राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित पुलक चेतना मंच के 28वें राष्ट्रीय सम्मेलन में पुलक चेतना मंच शिवपुरी द्वारा सदर बाजार में संचालित नि:शुल्क अंहिसा निरोग धाम द्वारा मेडीकल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए हिन्दुस्तान भर में संचालित पुलक चेतना मंच की 300 शाखाओं में से मेडीकल के क्षेत्र में कार्य करने पर देश की सर्वश्रेष्ठ शाखा का सम्मान पुलक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदौत व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला जागृति मंच मीना झांझरी द्वारा राष्ट्र संत पुलक सागर महाराज के समक्ष कार्यक्रम में पुलक चेतना मंच शिवपुरी अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन एवं साथ में सूरज जैन, विजय जैन, अनुराग जैन पत्रकार, पारस जैन, रवि जैन, आशीष जैन एवं महिला जागृति मंच की शशि जैन, चुनमुन जैन, ज्योति जैन, रागिनी जैन, पूनम जैन की उपस्थिति में दिया गया। कार्यक्रम में देशभर से पधारे करीब 2500 प्रतिनिधियों ने उदयपुर के टाउनहॉल में भाग लिया। कार्यक्रम बहुत सादगी एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। इसके बाद राष्ट्र संत श्री पुलक सागर महाराज द्वारा सभी को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

No comments: