संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर 12 अक्टूबर को निकलेगा पथ संचलन
शिवपुरी-शरद पूर्णिमा और बाल्मीकि जयंती का आयोजन केशव उपनगर, केशव शाखा आर्य समाज बस्ती पर संपन्न हुआ, जिसमें 80 के लगभग स्वयंसेवक ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। शरद पूर्णिमा के महत्त्व एवं भगवान श्री वाल्मीकि रामायण महाकाव्य की रचना करके प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र को जन-जन तक पहुँचाया, भगवान राम जो समस्त हिन्दू समाज के आराध्य हैं। भगवान वाल्मीकि के जीवन के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, वह सम्पूर्ण समाज के पूजनीय हैं। पांच समरस परिवार वर्ष भर में हम बनाएँ ऐसा संकल्प लिया गया, हम सब एक हैं ईश्वर ने हम सबको मनुष्य बनाया है, मानव सेवा हमारा धर्म है समाज में प्रेम, भाईचारा आत्मीयता रहे, ऐसा संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख गणमान्य नागरिक समाजसेवी उपस्थित हुए जिसमें रेडिमेड व कपड़ा संघ पदाधिकारी एवं अनेक स्वयंसेवक शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य विषय जिला संघ चालक द्वारा रखा गया। जिला सह कार्यवाह के द्वारा आगामी 12 अक्टूबर को पथ संचलन में नगर के प्रत्येक हिंदू परिवार से एक स्वयंसेवक गणवेश धारी हो व उसकी सहभागिता पथ संचलन में हो ऐसा संदेश दिया गया। कार्यक्रम में नगर कार्यवाह, सह कार्यवाह, गौरव खण्डेलवाल, पंकज गर्ग हिमांशु अग्रवाल, रानू शर्मा का विशेष योगदान रहा एवं संघ के अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बस्ती प्रमुख प्रदीप गोयल द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment