---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 8, 2025

महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम महाराज का 52 वॉ अवतरण दिवस श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया



शिवपुरी।
श्रीराम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर में महंत महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज के 52 वॉ अवतरण दिवस का एक दिवसीय भव्य समागम बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संठन के प्रदेशाध्यक्ष ठा.रघुराज सिंह वैष भी श्रीबड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पहुंचे और महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके साथ ही शिवपुरी, अशोकनगर, गुना जिलों सहित विभिन्न राज्यों से सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला महामंत्री पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने कहा कि श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज का जीवन, तप, त्याग,की मूर्ति है पंडित कैलाश नारायण मुद्गल ने कहा कि महाराज के आध्यात्मिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, उन्होंने कहा कि आज के युग में महाराज की अच्छी बातें युवाओं को संयम, सेवा और सदाचार, की हो अग्रेषित करती है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नरेश हो जान भी महाराज के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला। समागम के दौरान कई श्रद्धालुओं ने नशा, ठगी और रिश्वतखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को त्यागने की शपथ लेकर दीक्षा प्राप्त की।

 उपस्थित श्रद्धालुओं ने महाराज की पूजा अर्चना कर उनके चरणों में नमन करते हुए जीवन में उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।  इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा के साथ पंडित हरगोविंद शर्मा पंडित ओमप्रकाश समाधिया, पंडित कैलाश नारायण भार्गव, पंडित राजेंद्र पांडे, सुरेंद्र पाठक, कुंज बिहारी पाराशर, कैलाश नारायण मुद्गल, देवकीनंदन पाराशर, देवेंद्र मड़वास रामसेवक गौड़ एवं परशुराम सेवा की रमन शर्मा के साथ सैकड़ो युवा सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज की श्रद्धालु उपस्थित रही। आश्रम पर सुबह से ही श्रद्धालुगण पहुंचती रहे।

No comments: