---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 8, 2025

आरोग्य भारती की बैठक संपन्न,आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनी रणनीति


शिवपुरी।
श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में आरोग्य भारती जिला इकाई शिवपुरी की बैठक संपन्न हुई जिसमें आरोग्य भारती के प्रांत संगठन मंत्री मुकेश दीक्षित के मार्गदर्शन में आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना बनाई गईं तथा पूर्व के कार्यक्रमों को लेकर भी समीक्षा की गई। बैठक के पश्चात आरोग्य भारती के जिला संरक्षक एवं पूर्व सिविल सर्जन डॉ पीके खरे के बड़े भाई के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।

आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ गिरीश दुबे एवं नगर अध्यक्ष रवि गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि सोमवार को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में आरोग्य भारती जिला इकाई शिवपुरी की बैठक आयोजित हुई जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा की गई और साथ ही में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई और राष्ट्रीय पदाधिकारियों का शिवपुरी प्रवास होने की संभावना है जिसको लेकर भी कार्यक्रम की योजना भी तय की गई। उक्त बैठक आरोग्य भारती के प्रांत संगठन मंत्री मुकेश दीक्षित ने ली इस बैठक जिला अध्यक्ष डॉ गिरीश दुबे, सचिव डॉ आशुतोष चौरषि, नगर अध्यक्ष रवि गोयल, उपाध्यक्ष डॉ पंकज शर्मा, विभाग संरक्षक आलोक एम इंदौरिया,राहुल गंगवाल, संतोष शिवहरे, राजेन्द्र राठौर,शशांक त्यागी, नीरज कुमार छोटू आदि उपस्थित रहे।

No comments: