शिवपुरी-जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य सागर खरे ने आज जन्माष्टमी के दिन बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। यहां जिला अस्पताल में भर्ती 2 साल का आदिवासी बच्चा था और उसकी मां 2 दिन से परेशान थी। ब्लड बैंक में ब्लड नहीं होने के कारण जैसे ही समिति के अमित गोयल अध्यक्ष के पास कॉल आया की एक आदिवासी बच्चा है अवि आदिवासी नाम है उसको बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है जैसे ही सागर खरे को पता पड़ा तो सागर खरे सीधे ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट कर आये। मासूम अवि आदिवासी 2 साल के बच्चे के लिए ब्लड डोनेट कर सागर खरे ने बताया कि आज मेरा ब्लड जन्माष्टमी के दिन किसी बच्चे को काम आ रहा है और मैं बहुत खुश हूं जो मैंने आज जन्माष्टमी पर किसी बच्चे को ब्लड दिया है। सागर खरे को जय माई मानव सेवा समिति की तरफ से बहुत.बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करती है।
शिवपुरी-जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य सागर खरे ने आज जन्माष्टमी के दिन बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। यहां जिला अस्पताल में भर्ती 2 साल का आदिवासी बच्चा था और उसकी मां 2 दिन से परेशान थी। ब्लड बैंक में ब्लड नहीं होने के कारण जैसे ही समिति के अमित गोयल अध्यक्ष के पास कॉल आया की एक आदिवासी बच्चा है अवि आदिवासी नाम है उसको बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है जैसे ही सागर खरे को पता पड़ा तो सागर खरे सीधे ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट कर आये। मासूम अवि आदिवासी 2 साल के बच्चे के लिए ब्लड डोनेट कर सागर खरे ने बताया कि आज मेरा ब्लड जन्माष्टमी के दिन किसी बच्चे को काम आ रहा है और मैं बहुत खुश हूं जो मैंने आज जन्माष्टमी पर किसी बच्चे को ब्लड दिया है। सागर खरे को जय माई मानव सेवा समिति की तरफ से बहुत.बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करती है।
No comments:
Post a Comment