---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 30, 2021

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ग्राम जामोनिया में 200 पौधे किए रोपित


शिवपुरी
। जन्माष्टमी यानी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सवए गोकुल-मथुरा समेत देशभर में यह त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भजन और मंदिरों में जगराता होता है। फिर रात 12 बजे भक्त भगवान की आराधना के बाद व्रत खोलते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार मथुरा में भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आधी रात में कृष्ण कन्हैया का जन्म हुआ था।

इस दिन लोग व्रत रखते हैंए दिन भर पूजन करते हैं, भोग बनाते हैं। घरों में उत्सव सा माहौल रहता है, भक्त श्रीकृष्ण की पालकी सजाते हैं और झांकियां भी निकाली जाती हैं। समाजसेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन के कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2021 में जन्माष्टमी आज यानी सोमवार 30 अगस्त को मनाई जा रही है। 

बता दें कि अष्टमी तिथि की शुरुआत रविवार रात 11 बजकर 25 मिनट से हुई थी जो आज देर रात 01 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। टीम ने ग्राम जमोनिया में सभी ग्राम वासियों को लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर लोग प्रभु से स्वस्थ, सुखी और संपन्न जीवन प्राप्ति की कामना की एवम जन्माष्टमी के पावन पर्व पर स्वयंसेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन के द्वारा शिवपुरी विकासखंड के ग्राम जामुनिया में 200 फलदार पौधे जिनमें अमरूद  सीताफल एवम् आंवला के हाइब्रिड पौधे ग्रामवासियों को घर जाकर लगवाए एवं वायुदूत ऐप में अपलोड किए। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम जिसमें पूजा शर्मा, हेमंत, राहुल, धर्मगिरी, गांव की पांच सुपोषण सखी एवम् न्यूट्रीशन चैंपियन ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

No comments: