शिवपुरी- कवियों की राष्ट्रीय संस्था राष्ट्रीय कवि संगम ने पूरे मध्यप्रदेश की भांति 29 अगस्त को शिवपुरी जिले के समस्त विकासखंडों सहित जिले में राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिसमे कवियों ने भगवान राम पर ही आधारित काव्य पाठ किया,जिला केंद्र शिवपुरी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा सुरेंद्र शर्मा,विशिष्ट अतिथि सरस्वती विद्यापीठ विद्यालय प्राचार्य उमाशंकर भार्गव व कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश मंत्री कवि आशुतोष शर्मा ओज ने की।
राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का शुभारंभ भगवान श्री राम के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन, अतिथि स्वागत के साथ हुआ।मुख्य अतिथि राजू बाथम ने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्री राम पर आधारित काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित कर घर घर राम जी के जीवन चरित्र को पहुचाने का उत्तम कार्य राष्ट्रीय कवि संगम कर रहा है,में उनके प्रयासों की सराहना करता हु।सुरेंद्र शर्मा व उमाशंकर भार्गव ने भी आयोजन की सराहना की तो कार्यक्रम की प्रस्तावना राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश मंत्री आशुतोष शर्मा ने प्रस्तुत की।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विकास शुक्ल प्रचंड के संचालन में काव्य पाठ प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई,जिसमे 31 कवियों ने अपनी अपनी कविता प्रस्तुत की,प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति मजेजी,द्वतीय महेश भार्गव व राम पंडित तो तृतीय स्वातकेय कर्ण आये।स्वातकेय कर्ण ने जीवन सिर्फ राम है,तो ज्योति मजेजी ने जीवन मेरा राम चरणों मे अर्पित है,तो महेश भार्गव महाकाल ने भाव राम है,राम पंडित ने भवसागर से पार करा दे नैया की प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता पूरे जिले में एक साथ 29 अगस्त को आयोजित की गई,पोहरी में संयोजक कवि दीपक शर्मा,खनियाधाना में सत्यम पांडेय,करेरा में विनय मिश्रा,पिछोर में आशिष वर्मा,कोलारस में जयपाल जाट,पचावली में प्रदीप अवस्थी तो संस्कार विद्यालय में गोपिन्द्र जैन के संयोजन में प्रतियोगिता आयोजित हुई,जिसमे 150 से अधिक कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
जिले के प्रथम द्वतीय तृतीय अब भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे,तो प्रदेश के बाद फिर राष्ट्रीय स्तर पर पूरे प्रदेशो के प्रथम द्वतीय व तृतीय दिल्ली में प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि शम्भू मनहर खरगोन व प्रदेश प्रभारी राष्ट्रिय कवि मुकेश शांडिल्य टिमरनी के निर्देशन में पूरे प्रदेश में प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment