---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 14, 2021

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन आज, पूर्व मंत्री एवं विधायक पिछोर के पी सिंह कक्काजू करेंगें


शिवपुरी
-शहर की शंकर कॉलोनी में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कार्यालय की स्थापना के बाद उसका भव्य शुभारंभ मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सायं 4 बजे करेंगें। इसके पूर्व प्रात:9:30 बजे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कार्यालय पर ही 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डावंदन कार्यक्रम रखा गया है जिसमें ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा व पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रवण लाल धाकड़ भी मौजूद रहेंगें।

जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री नरेन्द्र जैन भोला व पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रवण लाल धाकड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले में कांंग्रेस संगठन को सशक्त बनाए रखने के लिए पिछड़ा वर्ग को एकजुट करने के लिए कार्यालय की स्थापना शंकर कॉलोनी में की गई है। यहां सर्वप्रथम कार्यालय उद्घाटन से पर्वू प्रात: 9:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तत्पश्चात सायं 4 बजे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के नवीन जिला कार्यालय का शुभारंभ मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक पिछोर के पी सिंह कक्काजू के करकमलों के द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रात: 9:30 बजे ध्वजारोहण एवं सायं 4 बजे को कार्यालय उद्घाटन में सभी कांग्रेसजनों से पधारने की अपील की है जिसमें जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस के साथ विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया है।

No comments: