---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 14, 2021

प्रभारी मंत्री का स्वास्थ्य हुआ खराब, अब प्रभारी मंत्री की अनुपस्थिति में होगा कलेक्टर करेंगें ध्वजारोहण


आज मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75वां स्वतंत्रता दिवस

शिवपुरी-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी की 75वीं वर्षगांठ के रूप में आज उत्साह और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण होने के पश्चात पुलिस परेड सलामी होगी बाद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व मीसाबंदियों सहित कोरोनाकाल में योगदान देने वालों का सम्मान किया जाएगा। हालांकि कोरोना काल के प्रभाव के कारण एक ओर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर प्रतिबंध लगाया गया तो वहीं दूसरी ओर कोरोना की छवि को प्रदर्शित करते हुए जवानों के द्वारा परेड में शामिल होकर मास्क के साथ परेड कर सलामी दी जाएगी। ऐसे में कोरोना का यह संदेश आमजन को दिया जाएगा कि कोरोना के तृतीय फेज को ध्यान में रखते हुए मास्क आवश्यक रूप से लगावें।

बताना होगा कि जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी महेन्द्र सिंह सिसौदिया को शिवपुरी आना था लेकिन एकाएक उनका स्वास्थ्य खराब होने के चलते अब वह शिवपुरी आने में असमर्थ है और अपने सोशल मीडिया हैंडिल के माध्यम से उन्होंने आमजन को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए शिवपुरी जिला मुख्यालय के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने पर अपने स्वास्थ्य हवालों के चलते मनाही कर दी है। इन हालातों में अब जिला मुख्यालय पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी आमंत्रित किया गया है साथ ही सीमित संख्या में कार्यक्रम होगा। वहीं कोरोनाकाल में विशेष योगदान देेने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

मुख्य समारोह में अब कलेक्टर करेंगें ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पूरे गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम शिवपुरी शहर में पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जिले में मुख्य समारोह में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रात: 8.58 बजे मुख्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान, इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं  पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
शिवपुरी-भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याणए तकनीकी शिक्षाए कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी अंचल सहित जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने अमर हुए उन शहीदों को स्मरण रखने का आग्रह किया हैए जिनके पावन बलिदानों के कारण आज आम भारतवासी स्वतंत्र होकर स्वतंत्र भारत में सांस ले रहा है। यह दिवस स्वतंत्रता के परवाने अमर शहीदों को पुण्य स्मरण कर उनके सपनों को साकार करने की प्रतिज्ञा लेने का है। एक बार पुन: स्वतंत्रता दिवस की शिवपुरी जिले के समस्त वासियों को हार्दिक शुभकामनायें।

लोक निर्माण विभाग मंत्री राज्य मंत्री श्री धाक? ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ
शिवपुरी-लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाक? ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।
उन्होंने कहा कि यह दिन वर्षों के संघर्ष के बाद हम सबको देखने को मिला है। हम सबको प्रदेश के विकास में सहभागी बनना होगा। तभी मध्यप्रदेश अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होगा।

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं
शिवपुरी-कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्तिए देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवाए समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके सुखी समृद्ध जीवन की कामना की है।

No comments: