राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की जयंती राठौर युवा जागृति मंच ने पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण कर भव्यता के साथ मनाई गईशिवपुरी-राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले हमेशा सम्मान के पात्र होते हैं और उनके जाने के बाद भी देश व समाज उनको याद करता है एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेता है राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर को समाज उनकी 383 वी जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है यह उनके राष्ट्र पर त्याग और समर्पण की सच्ची श्रद्धांजलि है उक्त उद्बोधन आज दुर्गादास जयंती के अवसर पर पोहरी चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने व्यक्त किए।
राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, शिवपुरी मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश राठौर, पूर्व कोषाध्यक्ष मानक चंद राठौर, जिला संयोजक सोनू राठौर, विष्णु राठौर, हरिओम राठौर, अध्यक्षता युवा अध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने की। कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश राठौर ने कहा कि हमें राष्ट्रवीर दुर्गादास जी के त्यागए तपस्याए साहस राष्ट्रभक्ति को आत्मसात करना चाहिए जिस प्रकार मारवाड़ और जोधपुर अपने राज्य की रक्षा के लिए दुर्गा दास जी ने अपना संपूर्ण जीवन लगाकर मुगलों से देश की रक्षा की उसी प्रकार हमें आज उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज व राष्ट्र में अपना योगदान देना चाहिए उनके आदर्शों को आत्मसात कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद विष्णु राठौर, इंजीनियर पुरुषोत्तम राठौर, मंच के अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, विशाल राठौर, श्रीमती गायत्री राठौर, कुमारी शिवानी राठौर, श्रीमती सीमा आकाश राठौर, गोपाल राठौर मुन्नाए राकेश नंदकिशोर राठौर हरबिलास राठौर महामंत्री हरिओम राठौर नरेंद्र राठौड़ गौरी शंकर दिनेश दौलत राठौर दीपक राठौर सुरेश के के मोनू मयंक रवि अरविंद पवन राजेंद्र रामकुमार रवि पवन सोनू अनिल जी जग्गा मुकेश राम चरण मनीष रवि जीतू बलराम बृजेश देवेंद्र विजय लकी मुकुल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment